ETV Bharat / city

रांची सदर अस्पताल के छत से गिरा लिफ्टमैन, मौके पर मौत, परिजनों ने बताया साजिश - ranchi crime news

रांची के सदर अस्पताल में लिफ्टमैन की छत से गिरने से मौत हो गई. लिफ्टमैन राहुल के परिजनों ने राहुल के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

Liftman died in ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:06 AM IST

रांची: जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. अस्पताल के छत से लिफ्टमैन राहुल कुमार गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने राहुल को वहीं इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन राहुल की छत गिरने के बाद मौत हो चुकी थी. राहुल कुमार पलामू जिले का रहने वाला था और सदर अस्पताल में लिफ्टमैन की ड्यूटी करता था.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रो स्टील ने बनाए 50 नंदघर, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, सदन में कंपनी पर लगे थे कई आरोप

अस्पताल में ही रहता था राहुल

राहुल सदर अस्पताल में ही रहता था. इधर, राहुल की मौत को परिजन हादसा के बजाए साजिश बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रात 9:00 बजे घरवालों से फोन पर उसकी बातचीत हुई थी. राहुल ने बताया था कि वह अस्पताल की छत पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ है लेकिन अचानक 11:00 बजे के बाद खबर आती है कि राहुल की छत से गिरकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-देहरादून में झारखंड की टीम चमकी, सावित्री-मालकिन ने सोने पर साधा निशाना

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि राहुल के दोस्तों ने छत से धकेल कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला हादसे का है या हत्या का पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

रांची: जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. अस्पताल के छत से लिफ्टमैन राहुल कुमार गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने राहुल को वहीं इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन राहुल की छत गिरने के बाद मौत हो चुकी थी. राहुल कुमार पलामू जिले का रहने वाला था और सदर अस्पताल में लिफ्टमैन की ड्यूटी करता था.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रो स्टील ने बनाए 50 नंदघर, सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, सदन में कंपनी पर लगे थे कई आरोप

अस्पताल में ही रहता था राहुल

राहुल सदर अस्पताल में ही रहता था. इधर, राहुल की मौत को परिजन हादसा के बजाए साजिश बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि रात 9:00 बजे घरवालों से फोन पर उसकी बातचीत हुई थी. राहुल ने बताया था कि वह अस्पताल की छत पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ है लेकिन अचानक 11:00 बजे के बाद खबर आती है कि राहुल की छत से गिरकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-देहरादून में झारखंड की टीम चमकी, सावित्री-मालकिन ने सोने पर साधा निशाना

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि राहुल के दोस्तों ने छत से धकेल कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर लोअर बाजार थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामला हादसे का है या हत्या का पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.