रांची: झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव और ईद पर्व को देखते हुए, झारखंड पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए रदद् कर दी गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है. अवकाश रदद् करने को लेकर पुलिस मुख्यालय के प्रभारी आईजी अखिलेश झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और ईद पर्व के दौरान राज्य में विधि व्यवस्था-सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने की आवश्यकता है. इसलिए छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सीआईपीयू के जरिए क्राइम को किया जाएगा कंट्रोल
झारखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, केवल विशेष परिस्थिति या आपात स्थिति में ही एसपी या नियंत्री पदाधिकारी अवकाश दे सकेंगे. डीजीपी के आदेश के मुताबिक, जिलों के एसपी, कमांडेंट या वरीय रैंक के अधिकारियों का भी अवकाश रदद् रहेगा. विशेष या आपात परिस्थिति में अधिकारी डीजीपी या आईजी से ही अवकाश ले सकेंगे, बगैर अनुमति उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि आदेश का अनुपालन तत्काल सख्ती और तत्काल प्रभाव से की जाए.
वहीं, दूसरी तरफ राज्य में पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के दौरान पांच अलग-अलग रेंज के डीआईजी ने तैयारियों का प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, चुनाव कोषांग के प्रभारी अनूप बिरथरे, जैप डीआईजी सुनील भास्कर समेत पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी शामिल थे.
बैठक के दौरान प्रत्येक जिले में बलों की प्रतिनियुक्ति पर चर्चा की गई. वहीं, सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी रोकने, अपराधिक गिरोहों पर कार्रवाई करने, पुराने वारंट के तामिले की स्थिति समेत अन्य विषयों की समीक्षा की गई. सीमावर्ती जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित पड़ोसी राज्य के जिले के एसपी और थानेदारों के साथ कार्डिनेशन मीटिंग करें.