बोकारोः झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को बोकारो पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-4 में भव्य स्वागत किया. यहां प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को लेकर उन्होंने कई टिप्स दिए. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लक्ष्य निर्धारित कर झारखंड के 14 सीटो पर अपनी जीत कैसे मिले. इसको लेकर रणनीति तैयार की गई.
स्थानीय नीति पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian based domicile policy) सबसे पहले बाबूलाल मरांडी ने लाया था. लेकिन झारखंड हाई कोर्ट ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जाहिर की थी. हेमंत सरकार ने हाई कोर्ट के आपत्ति को सुधार कर स्थानीय नीति पारित किया है ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सिर्फ छलावा है.
मुख्यमंत्री के बीजेपी नेताओं को गुजरात भेजे जाने के बयान पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री मर्यादा में रहकर बयान दें. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है और गुजरात भी भारत का ही अंग है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनसे घर संभल नहीं रहा है और दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आने वाले चुनाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपना घर को बचा लें.
लक्ष्मीकांत ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस एक कन्याकुमारी से भारत जोड़ो पदयात्रा निकाल रही है तो दूसरी तरफ गोवा में 8 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हो गये हैं. कांग्रेस से अपना घर संभाल नहीं रहा है, वह भारत को क्या जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है. इसलिए ऐसे पदयात्रा से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.