रांचीः पूर्व नक्सली कुंदन पाहन तमाड़ विधनसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है. सोमवार को पुलिस कस्टडी में जेल से बुंडू अनुमंडल कार्यालय जाकर तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं जेएमएम प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा ने भी नामांकन दाखिल किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन सोमवार को अंतिम दिन है. तमाड़ से झापा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कुंदन पाहन ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं, आजसू की टिकट से तमाड़ से पिछली बार जीते विकास मुंडा जो फिलहाल जेएमएम की टिकट से तमाड़ से चुनाव लड़ रहे है. सोमवार को उन्होंने भी नामांकन दाखिल किया.
तमाड़ सीट पर लड़ाई हुई रोचक
इस विधानसभा चुनाव में तमाड़ सीट पर लड़ाई काफी रोचक होने वाली है. दरअसल, यहां से विधायक रहे पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के हत्यारोपी नक्सली कुंदन पाहन के साथ ही हत्या की सुपारी देने के आरोपी पूर्व विधायक राजा पीटर भी यहां चुनाव मैदान में हैं. वहीं, रमेश सिंह मुंडा के पुत्र और इस सीट से निवर्तमान विधायक विकास सिंह मुंडा भी इस बार झामुमो के टिकट पर यहां चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में विकास ने ये सीट आजसू के टिकट पर जीती थी.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से नामांकन के लिए निकला कुंदन पाहन, अलर्ट पर सभी थाना
कुंदन पाहन पर 77 हत्या समेत 120 केस दर्ज
भाकपा माओवादी के झारखंड रीजनल कमेटी का सचिव रहा 15 लाख रुपए के इनामी कुंदन पाहन ने मई 2017 में सरेंडर किया था. उस पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा, सांसद सुनील महतो, डीएसपी प्रमोद कुमार और इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की हत्या समेत हत्या के 77 माले दर्ज हैं. आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन से पांच करोड़ रुपए और एक किलो सोना लूटने में भी वह आरोपी है. उस पर कुल 120 केस दर्ज हैं.