रांची: राजधानी रांची स्थित निवारनपुर के क्षितिज मूक बधिर स्कूल में खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीसी राय महिमापत रे शामिल हुए. इसके साथ कार्यक्रम में 2019 की डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा और स्पेशल ओलंपिक गेम की गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका महतो भी पंहुची. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुति दी.
दरअसल, बच्चों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से खामोशी विद लाइफ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया था. जहां एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन मूक बधिर बच्चों द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन भी किया गया. वहीं, अपने तरीके से राष्ट्रीय गान भी गाया गया.
ये भी पढ़ें-International Tiger Day: पलामू टाइगर रिजर्व में 1974 में थे 50 बाघ, अब बचे हैं सिर्फ इतने
मौके पर उपायुक्त ने इन बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, आयोजकों ने कहा कि यह बच्चे समाज के लिए उदाहरण है. ये आज हर क्षेत्र में आगे हैं. हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस जरूरत है हम जैसे लोगों को इनकी सहयोग करने की.