ETV Bharat / city

खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम में शामिल हुई डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा, बच्चों का बढ़ाया हौसला - jharkhand news

रांची के क्षितिज मूक बधिर स्कूल में खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने कई प्रस्तुति दी. वहीं, बच्चों के हौसला अफजाई के लिए डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा, स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका महतो और जिले के डीसी महिमापत रे शामिल हुए.

खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:14 PM IST

रांची: राजधानी रांची स्थित निवारनपुर के क्षितिज मूक बधिर स्कूल में खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीसी राय महिमापत रे शामिल हुए. इसके साथ कार्यक्रम में 2019 की डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा और स्पेशल ओलंपिक गेम की गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका महतो भी पंहुची. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुति दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, बच्चों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से खामोशी विद लाइफ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया था. जहां एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन मूक बधिर बच्चों द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन भी किया गया. वहीं, अपने तरीके से राष्ट्रीय गान भी गाया गया.

ये भी पढ़ें-International Tiger Day: पलामू टाइगर रिजर्व में 1974 में थे 50 बाघ, अब बचे हैं सिर्फ इतने

मौके पर उपायुक्त ने इन बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, आयोजकों ने कहा कि यह बच्चे समाज के लिए उदाहरण है. ये आज हर क्षेत्र में आगे हैं. हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस जरूरत है हम जैसे लोगों को इनकी सहयोग करने की.

रांची: राजधानी रांची स्थित निवारनपुर के क्षितिज मूक बधिर स्कूल में खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीसी राय महिमापत रे शामिल हुए. इसके साथ कार्यक्रम में 2019 की डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा और स्पेशल ओलंपिक गेम की गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका महतो भी पंहुची. इस दौरान मूक बधिर बच्चों ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुति दी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, बच्चों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से खामोशी विद लाइफ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया था. जहां एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन मूक बधिर बच्चों द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन भी किया गया. वहीं, अपने तरीके से राष्ट्रीय गान भी गाया गया.

ये भी पढ़ें-International Tiger Day: पलामू टाइगर रिजर्व में 1974 में थे 50 बाघ, अब बचे हैं सिर्फ इतने

मौके पर उपायुक्त ने इन बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं, आयोजकों ने कहा कि यह बच्चे समाज के लिए उदाहरण है. ये आज हर क्षेत्र में आगे हैं. हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस जरूरत है हम जैसे लोगों को इनकी सहयोग करने की.

Intro:रांची।


राजधानी रांची स्थित निवारनपुर के क्षितिज मुक बधिर स्कूल में खामोशी विथ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची के डीसी राय महिमापत रे के अलावे 2019 के डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा और आबूधाबी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक गेम के गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका गुप्ता भी पंहुची .इस दौरान मूक बधिर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए यहां तक कि राष्ट्रगान भी इन बच्चों ने अपने तरीके से गाया.


Body:मुश्किल हालातों में जिंदगी से घबराने वाले लोगों के लिए ये बच्चे प्रेरणा स्रोत है. मुख बधिर और दिव्यांग होने के बावजूद इनके हौसले इतने बुलंद है की अच्छे अच्छों को यह कई सीख दे जाते हैं. हम बात कर रहे हैं राजधानी रांची के निवारणपुर के क्षितिज स्कूल के मुख्यबधिर बच्चों की. जिनका जिंदगी खुशनुमा तो है ही यह बच्चे बेहतरीन भी है और इसी स्कूल में बच्चों को प्रेरणा देने के लिए पहुंची 2019 के मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली डीप एंड डेफ मिस इंडिया अंजली शर्मा. साथ ही इसके इनके साथ स्पेशल ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट मोनिका महतो भी इस विशेष अवसर पर जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे के साथ शामिल हुई और बच्चों का हौसला अफजाई किया.

दरअसल बच्चों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से खामोशी विद लाइफ कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया था. जहां एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई .इन मुख बधिर बच्चों द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए नाट्य मंचन भी किया गया. वहीं अपने तरीके से राष्ट्रीय गान भी गाया गया .मौके पर उपायुक्त ने इन बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था करने की बात कही. वहीं आयोजकों ने कहा कि यह बच्चे समाज के लिए उदाहरण है. ये आज हर क्षेत्र में आगे हैं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं .बस जरूरत है हम जैसे लोगों को इनकी सहयोग करने की.





Conclusion:बाइट-राय महिमापत रे,डीसी रांची।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.