ETV Bharat / city

पहले पत्रकारिता की पढ़ाई फिर फ्लिपकार्ट में नौकरी, अब संभालेंगी मांडर विधानसभा सीट - Jharkhand news

मांडर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 23517 वोटों से मात दी है. इनकी जीत के बाद अब बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. नेहा इससे पहले फ्लिपकार्ट में नौकरी करती थीं. लेकिन पिता को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उन्होंने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला किया.

Know about shilpi Neha Tirkey
Know about shilpi Neha Tirkey
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:40 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 6:20 AM IST

रांची: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही वे लगातार मांडर में लोगों से वोट के लिए अपील कर रहीं थी. उन्होंने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को मात दी है. इनकी शानदार जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है. बड़े नेता भी शिल्पी नेहा तिर्की को जीत के लिए बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मांडर विधानसभा उपचुनावः नेहा शिल्पी तिर्की ने मारी बाजी, 23517 वोटों से गंगोत्री कुजूर को दी मात

शिल्पी नेहा तिर्की अपनी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहीं हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ दी और मांडर विधानसभा सीट के चुनाव में ताल ठोका. उनके सामने गंगोत्री कुजूर और देव कुमार धान जैसे बड़े नेता थे. दूसरी तरफ उनके समर्थन में उनके पिता बंधु तिर्की भी लागातार सक्रिय थे. आखिरकार मांडर की जनता ने उनपर भरोसा जताया और वे 23517 मतों से जीत गईं.

पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट है शिल्पा नेहा तिर्की: शिल्पी बेंगलुरु में ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहीं थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर शिल्पा नेहा तिर्की ने परिस्थितिवश राजनीति में प्रवेश किया और शानदार जीत दर्ज की.

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

रांची: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है. महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही वे लगातार मांडर में लोगों से वोट के लिए अपील कर रहीं थी. उन्होंने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को मात दी है. इनकी शानदार जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है. बड़े नेता भी शिल्पी नेहा तिर्की को जीत के लिए बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मांडर विधानसभा उपचुनावः नेहा शिल्पी तिर्की ने मारी बाजी, 23517 वोटों से गंगोत्री कुजूर को दी मात

शिल्पी नेहा तिर्की अपनी पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहीं हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ दी और मांडर विधानसभा सीट के चुनाव में ताल ठोका. उनके सामने गंगोत्री कुजूर और देव कुमार धान जैसे बड़े नेता थे. दूसरी तरफ उनके समर्थन में उनके पिता बंधु तिर्की भी लागातार सक्रिय थे. आखिरकार मांडर की जनता ने उनपर भरोसा जताया और वे 23517 मतों से जीत गईं.

पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट है शिल्पा नेहा तिर्की: शिल्पी बेंगलुरु में ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहीं थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर शिल्पा नेहा तिर्की ने परिस्थितिवश राजनीति में प्रवेश किया और शानदार जीत दर्ज की.

बंधु तिर्की को सजा मिलने के बाद से सीट खाली: सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक बंधु तिर्की को सजा दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई. जिसके बाद मांडर सीट खाली हो गई. ऐसे में बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से अपनी बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2022, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.