ETV Bharat / city

HEC में मना कार्तिक उरांव जयंती,  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

एचईसी कार्यालय में कार्तिक उरांव जयंती मनाई गई. मौके पर एचईसी के यूनियन नेता भवन सिंह, राजेंद्र कांत महतो और जेएमएम नेता अंतू तिर्की भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है.

HEC में मना कार्तिक उरांव जयंती
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:40 AM IST

रांचीः एचईसी में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर काम कर चुके स्वर्गीय कार्तिक उरांव को एचईसी के कर्मचारियों ने जयंती दिवस मनाई. एचईसी मुख्यालय के सामने कार्तिक उरांव चौक पर कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

देखें पूरी खबर

कार्तिक उरांव के जयंती समारोह के मौके पर एचईसी के यूनियन नेता भवन सिंह, राजेंद्र कांत महतो और जेएमएम नेता अंतू तिर्की भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद अंतू तिर्की ने कहा कि कार्तिक उरांव आदिवासी के नेता रहे हैं आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है. उनके पद चिन्हों पर ये सभी चलने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. अंतू तिर्की ने बताया कि कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज के लिए राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्तर को विकसित करने में अहम योगदान दिया था.

डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर भी थे कार्यरत

वहीं, एचईसी के कर्मचारी और यूनियन नेता राजेंद्र कांत महतो ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड में एचईसी, बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज और रिम्स जैसे बड़े संस्थानों के संस्थापक रह चुके कार्तिक उरांव को वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके वो योग्य हैं. कार्तिक उरांव ने ही रांची में एचईसी को स्थापित कराने में अहम योगदान दिया था. इसके साथ ही एचईसी के डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं. इसीलिए एचईसी के कर्मचारियों और कामगारों और मजदूरों को कार्तिक उरांव के लिए गर्व महसूस होते हैं और एचईसी को उन्हीं के सपनों जैसा बनाने का संकल्प लेते हैं.

ये भी पढ़ें- 7वीं, 8वीं और 9वीं JPSC परीक्षा का एक साथ होगा आयोजन, 8 जनवरी है पीटी एग्जाम की संभावित तिथि

गुमला में हुआ था कार्तिक उरांव का जन्म

बता दें कि 29 अक्टूबर को पूरे देश में कार्तिक उरांव का जन्म दिवस मनाया जाता है. खासकर आदिवासी क्षेत्रों में कार्तिक रोके जयंती दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गुमला के लिटा टोली गांव में जन्म लिए कार्तिक उरांव का एकत्रित बिहार-झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में विकास के लिए बड़े अक्षरों में लिखा जाता है. झारखंडवासियों को गौरवांवित महसूस कराती है.

रांचीः एचईसी में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर काम कर चुके स्वर्गीय कार्तिक उरांव को एचईसी के कर्मचारियों ने जयंती दिवस मनाई. एचईसी मुख्यालय के सामने कार्तिक उरांव चौक पर कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

देखें पूरी खबर

कार्तिक उरांव के जयंती समारोह के मौके पर एचईसी के यूनियन नेता भवन सिंह, राजेंद्र कांत महतो और जेएमएम नेता अंतू तिर्की भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद अंतू तिर्की ने कहा कि कार्तिक उरांव आदिवासी के नेता रहे हैं आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है. उनके पद चिन्हों पर ये सभी चलने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. अंतू तिर्की ने बताया कि कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज के लिए राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्तर को विकसित करने में अहम योगदान दिया था.

डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर भी थे कार्यरत

वहीं, एचईसी के कर्मचारी और यूनियन नेता राजेंद्र कांत महतो ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि झारखंड में एचईसी, बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज और रिम्स जैसे बड़े संस्थानों के संस्थापक रह चुके कार्तिक उरांव को वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके वो योग्य हैं. कार्तिक उरांव ने ही रांची में एचईसी को स्थापित कराने में अहम योगदान दिया था. इसके साथ ही एचईसी के डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं. इसीलिए एचईसी के कर्मचारियों और कामगारों और मजदूरों को कार्तिक उरांव के लिए गर्व महसूस होते हैं और एचईसी को उन्हीं के सपनों जैसा बनाने का संकल्प लेते हैं.

ये भी पढ़ें- 7वीं, 8वीं और 9वीं JPSC परीक्षा का एक साथ होगा आयोजन, 8 जनवरी है पीटी एग्जाम की संभावित तिथि

गुमला में हुआ था कार्तिक उरांव का जन्म

बता दें कि 29 अक्टूबर को पूरे देश में कार्तिक उरांव का जन्म दिवस मनाया जाता है. खासकर आदिवासी क्षेत्रों में कार्तिक रोके जयंती दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गुमला के लिटा टोली गांव में जन्म लिए कार्तिक उरांव का एकत्रित बिहार-झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में विकास के लिए बड़े अक्षरों में लिखा जाता है. झारखंडवासियों को गौरवांवित महसूस कराती है.

Intro:अविभाजित बिहार के कद्दावर नेता एवं कुशल अभियंता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जयंती मंगलवार को पूरे राज्य समेत राजधानी रांची में भी बनाई गई।

एचईसी में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर काम कर चुके स्वर्गीय कार्तिक उरांव का आज एचइसी के कर्मचारियों ने जयंती दिवस मनाई।

एचईसी मुख्यालय के सामने कार्तिक उरांव चौक पर स्वर्गीय कार्तिक उरांव की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Body:मंगलवार को कार्तिक उरांव के जयंती समारोह के मौके पर एचईसी के यूनियन नेता भवन सिंह, राजेंद्र कांत महतो एवं जेएमएम नेता अंतू तिर्की भी मौजूद रहे।

मौके पर मौजूद अंतू तिर्की ने कहा कि कार्तिक उरांव आदिवासी के नेता रहे हैं आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा है उनके पद चिन्हों पर हम सभी चलने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।

अंतू तिर्की ने बताया कि कार्तिक उरांव ने आदिवासी समाज के लिये राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्तर को विकसित करने में अहम योगदान दिया था।

वही एचईसी के कर्मचारी व यूनियन नेता राजेंद्र कांत महतो ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि झारखंड में एचईसी,बिरसा एग्रीकल्चर कॉलेज व रिम्स जैसे बड़े संस्थानों के संस्थापक रह चुके कार्तिक उरांव को आज वह सम्मान नहीं मिल पा रहा है जिसके योग्य हैं।

कार्तिक उरांव ने ही रांची में एचईसी को स्थापित कराने में अहम योगदान दिया था, साथ ही एचईसी के डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं इसीलिए एचईसी के कर्मचारियों एवं कामगारों और मजदूरों को कार्तिक उरांव के लिए गर्व महसूस होते हैं और एचईसी को उन्हीं के सपनों जैसा बनाने का संकल्प लेते हैं।




Conclusion:आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को पूरे देश में कार्तिक उरांव का जन्म दिवस मनाया जाता है।

खासकर आदिवासी क्षेत्रों में कार्तिक रोके जयंती दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

गुमला के लिटा टोली गांव में जन्मे कार्तिक उरांव का एकत्रित बिहार-झारखंड की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में विकास के लिए बड़े अक्षरों में लिखा जाता है।

देश के राजनीति एवं सामाजिक विकास में कार्तिक उरांव का योगदान निश्चित रूप से झारखंड में झारखंड वासियों को गौरवान्वित महसूस कराती है।

बाइट- अंतू तिर्की, जेएमएम नेता।
बाइट- राजेंद्र कांत महतो,एचईसी कर्मचारी व यूनियन नेता।
पीटीसी- हितेश कुमार चौधरी,संवाददाता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.