ETV Bharat / city

ताली-थाली बजाकर अभ्यर्थियों ने किया JPSC का विरोध, कई विधायक-पूर्व विधायकों का मिला साथ - अभ्यर्थियों ने किया JPSC का विरोध

जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने विरोध करने का एक बेहतरीन तरीका निकाला है. छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में हुए विवाद को लेकर छात्रों ने अपने-अपने घर के बाहर मंगलवार को ताली-थाली बजाकर प्रदर्श किया. इस दौरान उन्होंने जेपीएससी का पुतला भी फूंका.

jpsc candidates protest
विरोध करते अभ्यर्थी
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:48 PM IST

रांची: छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम के पूरे प्रक्रिया को ही रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों, बालकनी और घर के पास सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इनका समर्थन कई वर्तमान और पूर्व विधायकों ने भी किया है, जिसमें कुणाल षाड़ंगी जैसे पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है.

देखें पूरी खबर



छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने विरोध करने का एक बेहतरीन तरीका निकाला है. बता दें कि छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में हुए विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर कुछ अभ्यर्थी वर्ग आक्रोशित और आंदोलित भी हैं लेकिन सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. देशभर में लॉकडाउन के कारण ऐसे अभ्यर्थी वर्ग आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार नहीं कर रहे हैं लेकिन मंगलवार को राज्य के सभी 24 जिलों में इसके खिलाफ छात्र राज्यव्यापी निजी प्रदर्शन करते जरूर दिखे. ये विरोध प्रदर्शन का नया तरीका है, कहीं ना कहीं यह तरीका भी पीएम मोदी की सोच के साथ मेल खाता है. विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घर, हॉस्टल और लॉज की बालकनी, दरवाजे के बाहर खाली सड़क, खाली मैदान में अकेले और पांच साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेकार्ड के साथ 5 मिनट तक थाली घंटी बजाते नजर आए. इसके अलावा मसाल और जेपीएससी का पुतला जलाकर प्रदर्शन भी किया. छठी जेपीएससी का परिणाम आने के बाद से ही कुछ अभ्यर्थी वर्ग काफी नाराज है.

ये भी पढ़ें- अपने आवास पर पूर्व विधायक ने दिया धरना, कहा- सभी गरीबों को मुफ्त में राशन दे सरकार

हालांकि इस मामले को लेकर कई जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर छठी जेपीएससी के पूरे प्रक्रिया को ही रद्द करने की मांग कर चुके हैं. अभ्यर्थीयों का कहना है कि पहले तो कट ऑफ मार्क्स को लेकर विवाद खड़ा किया गया और अब दो नए मामले सामने आ गए हैं. मेंस परीक्षा के पेपर जो कि क्वॉलीफाइंग पेपर था उसे भी मेरिट लिस्ट में जोड़ दिया गया है. दूसरा यह कि मेंस परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी को भी पास कर दिया गया है. जिन्होंने एक या एक से अधिक पेपर में न्यूनतम अहर्ता प्राप्त नहीं किया है. ऐसे ही और भी कई गड़बड़ियां छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम में देखने को मिल रहा है.

रांची: छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम के पूरे प्रक्रिया को ही रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों, बालकनी और घर के पास सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इनका समर्थन कई वर्तमान और पूर्व विधायकों ने भी किया है, जिसमें कुणाल षाड़ंगी जैसे पूर्व विधायक का नाम भी शामिल है.

देखें पूरी खबर



छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने विरोध करने का एक बेहतरीन तरीका निकाला है. बता दें कि छठी जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में हुए विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर कुछ अभ्यर्थी वर्ग आक्रोशित और आंदोलित भी हैं लेकिन सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. देशभर में लॉकडाउन के कारण ऐसे अभ्यर्थी वर्ग आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार नहीं कर रहे हैं लेकिन मंगलवार को राज्य के सभी 24 जिलों में इसके खिलाफ छात्र राज्यव्यापी निजी प्रदर्शन करते जरूर दिखे. ये विरोध प्रदर्शन का नया तरीका है, कहीं ना कहीं यह तरीका भी पीएम मोदी की सोच के साथ मेल खाता है. विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के कारण अपने-अपने घर, हॉस्टल और लॉज की बालकनी, दरवाजे के बाहर खाली सड़क, खाली मैदान में अकेले और पांच साथियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेकार्ड के साथ 5 मिनट तक थाली घंटी बजाते नजर आए. इसके अलावा मसाल और जेपीएससी का पुतला जलाकर प्रदर्शन भी किया. छठी जेपीएससी का परिणाम आने के बाद से ही कुछ अभ्यर्थी वर्ग काफी नाराज है.

ये भी पढ़ें- अपने आवास पर पूर्व विधायक ने दिया धरना, कहा- सभी गरीबों को मुफ्त में राशन दे सरकार

हालांकि इस मामले को लेकर कई जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर छठी जेपीएससी के पूरे प्रक्रिया को ही रद्द करने की मांग कर चुके हैं. अभ्यर्थीयों का कहना है कि पहले तो कट ऑफ मार्क्स को लेकर विवाद खड़ा किया गया और अब दो नए मामले सामने आ गए हैं. मेंस परीक्षा के पेपर जो कि क्वॉलीफाइंग पेपर था उसे भी मेरिट लिस्ट में जोड़ दिया गया है. दूसरा यह कि मेंस परीक्षा में कई ऐसे अभ्यर्थी को भी पास कर दिया गया है. जिन्होंने एक या एक से अधिक पेपर में न्यूनतम अहर्ता प्राप्त नहीं किया है. ऐसे ही और भी कई गड़बड़ियां छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम में देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.