रांची: विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद जेएमएम ने आगामी 8 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने का रविवार को ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब तक महागठबंधन के स्वरूप की आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई है. लेकिन जेएमएम के इस ऐलान ने कहीं ना कहीं गठबंधन होने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा जरूर कर दिया है.
6 नवंबर को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक
दरअसल, जेएमएम ने ऐलान किया है कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में उनके आवास में 6 नवंबर को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी. जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे. उस दौरान गठबंधन समेत उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन 8 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगे.
ये भी पढ़ें- 2014 के फार्मूले पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा NDA, AJSU को 8 और LJP को मिलेगी एक सीट: गिलुवा
महागठबंधन पर संशय
ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी महागठबंधन के घटक दल अपनी-अपनी राह पर चल रहे हैं. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी जेएमएम ने जहां उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा का कर दी है. तो वहीं जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन तार-तार नजर आ रहा है. अब सवाल यह उठता है कि क्या झारखंड में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन होगा या फिर सभी पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.