रांचीः प्रवर्तन निदेशालय की बुधवार को हुई कार्रवाई में चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरियार के यहां भी छापेमारी हुई है. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्वीकार किया है कि वह पिछले 07 -08 वर्षों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के चार्टर्ड अकाउंटेंट थे(JMM statement on ED action against J Jaipuriar). एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो सच है उसे स्वीकारने में कोई दिक्कत नहीं है, परंतु ईडी की कार्रवाई पर ऐसा नैरेटिव सेट किया जाता है, कि जिसके यहां भी ईडी की कार्रवाई हो रही है वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी है, ऐसा कहना गलत है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रेम प्रकाश का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से क्या संबंध रहा है. देवघर में उनके सचिव के बेटे के फंक्शन में कौन शामिल हुआ था. यह किसी से छुपा है क्या, परंतु कभी यह क्यों नहीं आता कि प्रेम प्रकाश का रघुवर दास से संबंध है या करीबी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी मानहानि जैसे कदम नहीं उठाना चाहती. इसलिए वैसे लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि हर कार्रवाई को मुख्यमंत्री से जोड़ कर नैरेटिव सेट न करें.