रांचीः झारखंड में चल रहे सियासी खींचतान के बीच मुख्य सत्ताधारी दल झामुमो ने एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने 11 नेताओं का लिस्ट जारी किया (JMM released names of 11 spokespersons ) है जो पार्टी के निर्णय, कार्यक्रम के साथ-साथ सम-सामयिक मुद्दों पर मीडिया में पक्ष रख सकेंगे. इस सूची में झामुमो नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय का नाम नहीं है. आमतौर पर रांची में यही दोनों नेता पार्टी का पक्ष रखा करते थे.
यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूल में लगाया दरबार, जनसभा में कहा- सुखाड़ से निपटने के कर रहे प्रयास
जेएमएम की ओर से जारी सूची के मुताबिक रांची में अब पार्टी की पक्ष रखने को लेकर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मनोज कुमार पांडेय और तनुज खत्री को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा गिरिडीह में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक सरफराज अहमद, साहिबगंज में सांसद विजय हांसदा, दुमका में सुनीता सोरेन, बोकारो में योगेंद्र प्रसाद, पूर्वी सिंहभूम में मोहन कर्मकार, पूर्वी सिंहभूम में विधायक समीर मोहंती और धनबाद में सुनीता सोरेन को अधिकृत किया है.
खास बात यह है कि पार्टी नेता विनोद कुमार पांडेय के हवाले से जारी कार्यालय आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि मीडिया में पक्ष रखते हुए संबंधित नेता अपना आचरण और पार्टी की मर्यादा का ख्याल रखेंगे. यह भी ताकीद किया गया है कि किसी भी नये सम-सामयिक मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से समझे बगैर मीडिया में वक्तव्य नहीं देना है. हालिया सियासी उठापटक के बीच पार्टी के इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं.