रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाला. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है.धीरे-धीरे बीजेपी के कारनामे सामने आ रहे हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान सीबीआई कोर्ट के फैसले में बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप रे दोषी पाए गए. 1 लाख 36 हजार करोड़ का घोटाला उस दौरान हुआ था, उस समय बीजेपी की सरकार थी. इसी से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी ईमानदारी का ढोंग आज तक करते आया है और ईमानदारी का ढिंढोरा भी पीटा है. अभी झारखंड में भी परत दर परत बीजेपी द्वारा किए गए घोटालों का पर्दाफाश होना बाकी है. यह पार्टी लोगों को बरगला कर सत्ता में काबिज होना जानती है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की यूपीए के खिलाफ वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक बहुत सारी बातें करते रहे है. लेकिन आज जब सीबीआई कोर्ट का फैसला आया तब बीजेपी चेहरा छुपाने के लायक नहीं रहे. उनकी कोयला राज्य मंत्री दिलीप रे ने यह बड़ा घोटाला किया था. सीबीआई कोर्ट ने लंबी जांच के बाद बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद के भाई को दोषी करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी का नस नस भ्रष्टाचार और दुराचार में डूबा हुआ है. जहां जहां इस पार्टी ने सरकार बनाई वहां भ्रष्टाचार, अत्याचार, बलात्कार जैसे अपराध बढ़े हैं. चाहे मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार हो. बीजेपी के पास नहीं है चेहरा. बिहार चुनाव के संदर्भ में सुप्रियो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार की डीएनए की बात करते थे. अभी नीतीश कुमार इनके नेता हैं. बीजेपी के पास अपना चेहरा नहीं है. जिसके बूते वह चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- PEC की बैठक में बेरमो सीट के उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा, आलाकमान को भेजा गया सिर्फ अनूप सिंह का नाम
इस दौरान बीजेपी से सवाल करते हुए सुप्रियो ने कहा कि रामविलास पासवान को अभी तक मंत्रिमंडल में कैसे केंद्र में रखा गया है. भारतीय जनता पार्टी बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना चेहरा बनाना नहीं चाहती है. क्या बीजेपी का नया नेता नीतीश कुमार हो गए हैं, बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. बिहार के जनता इस बार बीजेपी को बिहार से उखाड़ फेंकने की काम करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाला.
बिहार चुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. अब बिहार के मुख्य धारा के विपक्षी पार्टियों के अलावा झारखंड के पार्टियां भी मुखर हो गई है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आग उगल रही है और इसीका नतीजा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी और केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर भड़ास निकाला है.