ETV Bharat / city

JMM ने साधा गृह मंत्री अमीत शाह पर निशाना, कहा- BJP की शुरू हो गई है उल्टी गिनती

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:27 PM IST

रांची में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीसी के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि हैरत की बात यह है कि यहां के लोग जो बोलना चाहते हैं उसे वह सुनना नहीं चाहते हैं. से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की देखने और सुनने की शक्ति चली गई है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की देखने और सुनने की शक्ति चली गई है. यही वजह है कि वह अपनी सभाओं में बार-बार लोगों से और जोर से बोलने को कहते हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि यहां के लोग जो बोलना चाहते हैं उसे वह सुनना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें बीजेपी का शासन नहीं चाहिए.

भट्टाचार्य ने कहा कि अब बीजेपी को दरअसल राम नाम सत्य है याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी के नाम के आगे यही सुनाई देगा. भट्टाचार्य ने कहा कि जिन 6 जिलों में 30 नवंबर को मतदान होना है, वहां से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह भी है कि एक तरफ बीजेपी के नेता जहां राज्य में केवल मौजूदा मुख्यमंत्री के राजकाज की चर्चा कर रहे हैं. वहीं पूर्व में बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरीखे नेताओं के शासनकाल की कोई चर्चा नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड

झामुमो ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को पहली बार मंत्री बनने का मौका राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दिया और वो उसे ही भूल गए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने बीजेपी को काफी तगड़ा झटका दिया है, यही वजह है कि भाजपा उससे उबर नहीं पा रही है. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में झामुमो उन सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी जहां उसने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के सीट शेयरिंग डील के हिसाब से पहले चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुमला, लातेहार, गढ़वा और बिशनपुर से उम्मीदवार दिया है बिशुनपुर फिलहाल जेएमएम की सिटिंग सीट भी है.

रांची: प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया. सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की देखने और सुनने की शक्ति चली गई है.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की देखने और सुनने की शक्ति चली गई है. यही वजह है कि वह अपनी सभाओं में बार-बार लोगों से और जोर से बोलने को कहते हैं. भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि यहां के लोग जो बोलना चाहते हैं उसे वह सुनना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें बीजेपी का शासन नहीं चाहिए.

भट्टाचार्य ने कहा कि अब बीजेपी को दरअसल राम नाम सत्य है याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी के नाम के आगे यही सुनाई देगा. भट्टाचार्य ने कहा कि जिन 6 जिलों में 30 नवंबर को मतदान होना है, वहां से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह भी है कि एक तरफ बीजेपी के नेता जहां राज्य में केवल मौजूदा मुख्यमंत्री के राजकाज की चर्चा कर रहे हैं. वहीं पूर्व में बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरीखे नेताओं के शासनकाल की कोई चर्चा नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड

झामुमो ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को पहली बार मंत्री बनने का मौका राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दिया और वो उसे ही भूल गए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने बीजेपी को काफी तगड़ा झटका दिया है, यही वजह है कि भाजपा उससे उबर नहीं पा रही है. उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में झामुमो उन सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी जहां उसने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के सीट शेयरिंग डील के हिसाब से पहले चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुमला, लातेहार, गढ़वा और बिशनपुर से उम्मीदवार दिया है बिशुनपुर फिलहाल जेएमएम की सिटिंग सीट भी है.

Intro:बाइट सुप्रियो भट्टाचार्य केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता झामुमो

रांची। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया। झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की देखने और सुनने की शक्ति चली गई है। यही वजह है कि वह अपनी सभाओं में बार-बार लोगों से और जोर से बोलने को कहते हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि हैरत की बात यह है कि यहां के लोग जो बोलना चाहते हैं उसे वह सुनना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें बीजेपी का शासन नहीं चाहिए।


Body:भट्टाचार्य ने कहा कि अब बीजेपी को दरअसल राम नाम सत्य है याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी के नाम के आगे यही सुनाई देगा। भट्टाचार्य ने कहा कि जिन 6 जिलों में 30 नवंबर को मतदान होना है वहां से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह भी है कि एक तरफ बीजेपी के नेता जहां राज्य में केवल मौजूदा मुख्यमंत्री के राजकाज की चर्चा कर रहे हैं। वहीं पूर्व में बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरीखे नेताओं के शासनकाल की कोई चर्चा नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री को पहली बार मंत्री बनने का मौका राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दिया और वो उसे ही भूल गए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने बीजेपी को काफी तगड़ा झटका दिया है यही वजह है कि भाजपा उससे उबर नहीं पा रही है। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण मे झामुमो उन सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी जहां उसने उम्मीदवार उतारे हैं। महागठबंधन के सीट शेयरिंग डील के हिसाब से पहले चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुमला, लातेहार, गढ़वा और बिशनपुर से उम्मीदवार दिया है बिशुनपुर फिलहाल जेएमएम की सिटिंग सीट भी है।


Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.