ETV Bharat / city

केंद्र सरकार पर जेएमएम का आरोप, कहा- देश बेच रही मोदी सरकार

जेएमएम ने केंद्र सरकार (Central Government) पर एक बार फिर हमला बोला है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने का आरोप लगाया है. केंद्र सरकार के सरकारी संपत्तियों का प्राइवेटाइजेशन करने के फैसले को जेएमएम ने पूरी तरह से गलत ठहराया है.

ETV Bharat
जेएमएम का बीजेपी पर निशाना
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:57 PM IST

रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने पर तुली हुई है. इसके अलावा भी उन्होंने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमलाः डॉ. अजय ने कहा- पीएम के नेतृत्व में भारत की आत्मा और संपत्ति खत्म हो रही



सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रेलवे के साथ-साथ कई विभागों को केंद्र सरकार बेच रही है. केंद्र सरकार के सरकारी संपत्तियों का प्राइवेटाइजेशन करने के फैसले को जेएमएम ने पूरी तरह से गलत ठहराया है. सुप्रियो भटाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा है. उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार प्राइवेटाइजेशन की ओर जा रही है. ऐसे में एक दिन देश पूंजीपतियों के हाथों में बिक जाएगा.

जेएमएम का केंद्र सरकार पर निशाना

जेएमएम का केंद्र सरकार पर आरोप

जेएमएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे के स्टेडियम, सरकारी ज्यूडिशियल रेसिडेंस, सभी की बोली लगवाई जाएगी. इस देश का राजयमार्ग पूंजीपतियों के नाम हो जाएंगे. ऐसे में पूंजीपति मनमाना तरीके से टोल टैक्स वसूलेंगे और सड़कों पर गुंडागर्दी करेंगे. सुप्रियो ने कहा कि 25 एयरपोर्ट और 4 सौ रेलवे स्टेशन, 90 यात्री ट्रेन और 900 पटरियों को बेचा जाएगा. वहीं 27600 किलोमीटर राजयमार्ग को भी बेचा जाएगा. इस देश का किसी भी प्रकार का उपक्रम अब देश का नहीं रहेगा. ऐसा न हो कि देर हो जाए और देश पूंजीपतियों के हाथों पूरी तरह से बिक जाय.

इसे भी पढ़ें: बाबूलाल दलबदल केसः जानिए, विधानसभा न्यायाधिकरण में हुई सुनवाई में क्या हुआ


ओडिशा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा जेएमएम

वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने ओडिशा सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा जेएमएम के प्रदेश अध्यक्ष अंजलि सोरेन को वहां की पुलिस ने गलत तरीके से 30 लोगों के साथ हाउस अरेस्ट किया है और आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है. जिसका जेएमएम विरोध कर रहा है. विरोध को दबाने के उद्देश्य से ही ओडिशा सरकार ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके खिलाफ अब जेएमएम जल्द ही ओडिशा में आंदोलन करेगा. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी ओडिशा जाएंगे.

रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों देश को बेचने पर तुली हुई है. इसके अलावा भी उन्होंने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमलाः डॉ. अजय ने कहा- पीएम के नेतृत्व में भारत की आत्मा और संपत्ति खत्म हो रही



सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रेलवे के साथ-साथ कई विभागों को केंद्र सरकार बेच रही है. केंद्र सरकार के सरकारी संपत्तियों का प्राइवेटाइजेशन करने के फैसले को जेएमएम ने पूरी तरह से गलत ठहराया है. सुप्रियो भटाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा है. उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार प्राइवेटाइजेशन की ओर जा रही है. ऐसे में एक दिन देश पूंजीपतियों के हाथों में बिक जाएगा.

जेएमएम का केंद्र सरकार पर निशाना

जेएमएम का केंद्र सरकार पर आरोप

जेएमएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे के स्टेडियम, सरकारी ज्यूडिशियल रेसिडेंस, सभी की बोली लगवाई जाएगी. इस देश का राजयमार्ग पूंजीपतियों के नाम हो जाएंगे. ऐसे में पूंजीपति मनमाना तरीके से टोल टैक्स वसूलेंगे और सड़कों पर गुंडागर्दी करेंगे. सुप्रियो ने कहा कि 25 एयरपोर्ट और 4 सौ रेलवे स्टेशन, 90 यात्री ट्रेन और 900 पटरियों को बेचा जाएगा. वहीं 27600 किलोमीटर राजयमार्ग को भी बेचा जाएगा. इस देश का किसी भी प्रकार का उपक्रम अब देश का नहीं रहेगा. ऐसा न हो कि देर हो जाए और देश पूंजीपतियों के हाथों पूरी तरह से बिक जाय.

इसे भी पढ़ें: बाबूलाल दलबदल केसः जानिए, विधानसभा न्यायाधिकरण में हुई सुनवाई में क्या हुआ


ओडिशा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा जेएमएम

वहीं सुप्रियो भट्टाचार्य ने ओडिशा सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा जेएमएम के प्रदेश अध्यक्ष अंजलि सोरेन को वहां की पुलिस ने गलत तरीके से 30 लोगों के साथ हाउस अरेस्ट किया है और आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सरकार जमीन अधिग्रहण कर रही है. जिसका जेएमएम विरोध कर रहा है. विरोध को दबाने के उद्देश्य से ही ओडिशा सरकार ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके खिलाफ अब जेएमएम जल्द ही ओडिशा में आंदोलन करेगा. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी ओडिशा जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.