रांची: राज्य सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी प्रवासी मजदूरों, प्रवासी विद्यार्थियों के सहायता के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार से हर संभव समन्वय स्थापित किया जा रहा है, जिससे वैसे झारखंडवासी वापस आ सके, जो राज्य के बाहर फंसे हैं. राज्य के बाहर फंसे हुए सभी लोगों तक सरकार हर तरह की सहायता पहुंचा रही है.
प्रवासी मजदूरों के राज्य के बाहर फंसे होने संबंधित रोजाना बड़ी संख्या में कॉल आ रहे हैं. राज्य के बाहर एक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. इनकी वापसी में सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन झारखंड यात्रा पंजीकरण वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/ जारी किया गया है. इससे राज्य के बाहर फंसे मजदूर जो वापस आना चाहते हैं. वह खुद को पंजीकृत कर सकते हैं. इसके जरिए उन तक सरकार की सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी.
दूसरे राज्यों में फंसे झारखंडवासियों से अपील है कि वो संयम बरतें. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सरकार आप तक जल्द पहुंचेगी. नए वेब लिंक के जरिए दूसरे राज्य में फंसे मजदूर/विद्यार्थी, आदि अपने आपको रजिस्टर कराएं, जिससे वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का उपयोग कर सकेंगे.