रांची: पिछले 24 घंटे से रांची और उसके आसपास के इलाके में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. सबसे अधिक बारिश तेनुघाट में देखी गई. वहीं तापमान की बात करें तो गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 35.60 डिग्री सेल्सियस और चाईबासा में न्यूनतम 22.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मनाया गया मेधा कृषि उत्सव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को दी सौगात
मौसम का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 30 अगस्त को राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. वहीं 31 अगस्त और 1 सितंबर को झारखंड में बारिश में कमी देखी जा सकती है. 2 और 3 सितंबर से फिर राज्य में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के निम्न दबाव का प्रभाव अभी छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में है. झारखंड में इसका प्रभाव कम देखने को मिल रहा है. जिस कारण अगले 2 दिनों तक बारिश में कमी होगी राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है.
अनुमान से कम हुई बारिश
झारखंड में बीते 1 जून से 30 अगस्त तक अनुमान से कम बारिश हुई है. इस बार 812.6 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था. लेकिन अब तक 779.1 मिलीमीटर ही बारिश हुई है जो सामान्य से 4 फीसदी कम है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने संभावना जताई है कि अगले 1 महीने की बारिश में झारखंड में मानसून सामान्य के करीब पहुंच जाएगी.