ETV Bharat / city

TOP@11AM: भारत बंदः कारखाना जा रहे एचईसी के मजदूरों पर हमला, जाने झारखंड की 10 बड़ी खबरें - रांची की खबर

झारखंड की बड़ी खबर...भारत बंदः कारखाना जा रहे एचईसी के मजदूरों पर हमला, कई घायल, आज और कल भारत बंद, बैंकों के काम पर भी पड़ सकता है असर, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग, क्या होगा बंधु तिर्की का? फिर खुलेगा मधु कोड़ा कैबिनेट के काले चैप्टर का एक पन्ना, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP@11AM

TOP@11AM
झारखंड की बड़ी खबर
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:06 AM IST

  • भारत बंदः कारखाना जा रहे एचईसी के मजदूरों पर हमला, कई घायल

भारत बंद के दौरान रांची में मजदूरों पर हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बंद के दौरान कुछ मजदूर एचईसी काम करने जा रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला किया गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं.

  • आज और कल भारत बंद, बैंकों के काम पर भी पड़ सकता है असर

केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल (trade unions call two day bharat bandh) का आह्वान किया गया है. दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों का कामकाज भी आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के एक वर्ग ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.

  • बंधु तिर्की की किस्मत तय करेगी सीबीआई की विशेष अदालत, आय से अधिक संपत्ति मामले में आएगा फैसला

विधायक बंधु तिर्की के भाग्य का फैसला आज(28 मार्च) सीबीआई की विशेष अदालत करेगी. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला उन पर चल रहा है. इस मामले में वो जेल भी जा चुके हैं, फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. कोर्ट के फैसले से उनका राजनीतिक भविष्य भी तय होगा.

  • क्या होगा बंधु तिर्की का? फिर खुलेगा मधु कोड़ा कैबिनेट के काले चैप्टर का एक पन्ना

बंधु तिर्की के लिए सोमवार का दिन खास होने वाला है. सीबीआई की विशेष अदालत उनके आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला सुनाने वाली है. लगभग 6 लाख 28 हजार 698 रुपये अधिक अर्जित करने का आरोप है. बंधु तिर्की इस मामले में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं. सीबीआई ने बंधु तिर्की के खिलाफ 11 अगस्त 2010 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 33वां दिन है. एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है. वहीं, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने कहा, भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए. वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि, रूस के साथ वार्ता बहाल होगी. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी.

  • 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम

1st April 2022: 1 अप्रैल 2022 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. ऐसे में आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं तो आप 1 तारीख आने से पहले इन सभी बदलावों के बारे में जान लें.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड के बाजार में कम हो रहे हैं सब्जियों के दाम, फल और खाद्यान्न अब भी महंगा

झारखंड में फल और खाद्यान्न के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. जबकि कई सब्जियों के दामों में कमी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • रोशन होरो हत्याकांड: खूंटी कोर्ट में सीआईडी ने दायर की चार्जशीट, सीआरपीएफ जवान है आरोपी

रोशन होरो हत्याकांड में सीआईडी ने खूंटी कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. सीआईडी की जांच में सीआरपीएफ का जवान जितेंद्र प्रधान दोषी पाया गया था. 2020 में गोली लगने से रोशन होरो की मौत हुई थी.

  • सीएम का सिक्योरिटी अधिकारी बता की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. कपिल गुप्ता नाम का यह शख्स को खुद को सीएम सिक्योरिटी में अधिकारी बताया करता था. उसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पिछले 6 महीने में उसने लाखों की ठगी की है.

  • राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक

पंजाब से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य और आप नेता राघव चड्ढा को रविवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते देखा गया. चड्ढा इस फैशन शो में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे. इसके वीडियो और तस्वीरें राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

  • भारत बंदः कारखाना जा रहे एचईसी के मजदूरों पर हमला, कई घायल

भारत बंद के दौरान रांची में मजदूरों पर हमले की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बंद के दौरान कुछ मजदूर एचईसी काम करने जा रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला किया गया. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं.

  • आज और कल भारत बंद, बैंकों के काम पर भी पड़ सकता है असर

केंद्रीय श्रमिक संगठनों का सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को हड़ताल (trade unions call two day bharat bandh) का आह्वान किया गया है. दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों का कामकाज भी आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के एक वर्ग ने इस हड़ताल का समर्थन किया है.

  • बंधु तिर्की की किस्मत तय करेगी सीबीआई की विशेष अदालत, आय से अधिक संपत्ति मामले में आएगा फैसला

विधायक बंधु तिर्की के भाग्य का फैसला आज(28 मार्च) सीबीआई की विशेष अदालत करेगी. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला उन पर चल रहा है. इस मामले में वो जेल भी जा चुके हैं, फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं. कोर्ट के फैसले से उनका राजनीतिक भविष्य भी तय होगा.

  • क्या होगा बंधु तिर्की का? फिर खुलेगा मधु कोड़ा कैबिनेट के काले चैप्टर का एक पन्ना

बंधु तिर्की के लिए सोमवार का दिन खास होने वाला है. सीबीआई की विशेष अदालत उनके आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला सुनाने वाली है. लगभग 6 लाख 28 हजार 698 रुपये अधिक अर्जित करने का आरोप है. बंधु तिर्की इस मामले में जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर हैं. सीबीआई ने बंधु तिर्की के खिलाफ 11 अगस्त 2010 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

  • रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 33वां दिन है. एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है. वहीं, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने कहा, भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए. वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि, रूस के साथ वार्ता बहाल होगी. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी.

  • 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम

1st April 2022: 1 अप्रैल 2022 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो रहा है. ऐसे में आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं तो आप 1 तारीख आने से पहले इन सभी बदलावों के बारे में जान लें.

  • Jharkhand Market Price: झारखंड के बाजार में कम हो रहे हैं सब्जियों के दाम, फल और खाद्यान्न अब भी महंगा

झारखंड में फल और खाद्यान्न के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं. जबकि कई सब्जियों के दामों में कमी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.

  • रोशन होरो हत्याकांड: खूंटी कोर्ट में सीआईडी ने दायर की चार्जशीट, सीआरपीएफ जवान है आरोपी

रोशन होरो हत्याकांड में सीआईडी ने खूंटी कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. सीआईडी की जांच में सीआरपीएफ का जवान जितेंद्र प्रधान दोषी पाया गया था. 2020 में गोली लगने से रोशन होरो की मौत हुई थी.

  • सीएम का सिक्योरिटी अधिकारी बता की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. कपिल गुप्ता नाम का यह शख्स को खुद को सीएम सिक्योरिटी में अधिकारी बताया करता था. उसके खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पिछले 6 महीने में उसने लाखों की ठगी की है.

  • राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने लैक्मे फैशन वीक में किया रैंप वॉक

पंजाब से नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य और आप नेता राघव चड्ढा को रविवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक करते देखा गया. चड्ढा इस फैशन शो में डिजाइनर पवन सचदेव के शो स्टॉपर थे. इसके वीडियो और तस्वीरें राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.