रांचीः तमिलनाडु में 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता 17 से 28 मई तक होगी, इसमें झारखंड की टीम भी शामिल होगी. झारखंड टीम के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दो मई से विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रही है. इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप, आज होगा झारखंड और केरल का महामुकाबला
विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए 27 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है, जो 2 से 14 मई तक आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे. यह शिविर एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू और बालिका उच्च विद्यालय रांची में आयोजित की गई है. इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों को झारखंड टीम में चयनित किए जाएंगे, जो राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में खेलेंगे.
कैंप में शामिल सभी खिलाड़ी 2 मई को सुबह 5.30 बजे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू में मनोज प्रधान को रिपोर्ट करेंगे. हॉकी के क्षेत्र में झारखंड के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला भारतीय हॉकी टीम में झारखंड की कई खिलाड़ी अभी भी शामिल हैं, जिसमें निक्की प्रधान और सलीमा टेटे प्रमुख हैं.