ETV Bharat / city

मंत्रियों के पहुंचते ही गुलजार हुआ झारखंड सचिवालय, पिछले चार दिनों से पसरा था सन्नाटा - Ranchi news

झारखंड में सियासी संकट के बीच कई मंत्री सोमवार को सचिवालय पहुंचे. मंत्रियों के पहुंचते ही सचिवालय गुलजार हो गया. दैनिक कार्य भी तेजी से हुए. सचिवालय पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं.

Jharkhand secretariat became buzzing as ministers reached
मंत्रियों के पहुंचते ही गुलजार हुआ झारखंड सचिवालय
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 9:09 PM IST

रांचीः सियासी संकट (Political Crisis in Jharkhand) का साइड इफेक्ट राज्य सरकार के कामकाज पर दिख रहा है. पिछले गुरुवार से जारी असमंजस की स्थिति सोमवार को भी बनी रही. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ कई मंत्री सचिवालय पहुंचे, जिससे सचिवालय गुलजार रहा. पिछले चार दिनों की अपेक्षा सोमवार को फाइल मूवमेंट में तेजी देखी गई.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, मैं कुर्सी से दिल्लगी नहीं करता

झारखंड कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव मृत्युंजय कुमार झा ने बताया कि विभागीय दैनिक कार्यों में अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को काफी तेजी आई . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दोपहर 2 बजे के करीब झारखंड मंत्रालय पहुंचे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित कई मंत्री अपने अपने दफ्तर पहुंचे और पेंडिंग फाइलों को निपटाया.

नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय में फाइलों को निपटाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. राजनीति में वैचारिक मतभेद होते है. झारखंड की जनता के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों पीठ में छुरी मार रही है. इससे अच्छा 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संवैधानिक संस्था और राजभवन पर पूरा विश्वास करते हैं. हम राजभवन से आशा करते है कि वे न्याय करेंगे और इस घटना का पटापेक्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गोपीचंद जासूस बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने वाला है तो निशिकांत दुबे फील्डिंग करने के लिए ट्विटर गेम के माध्यम से अपना टीआरपी बढ़ा रहे हैं, मंत्री पद मिल जाए.


झारखंड मंत्रालय पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के रहने वाली अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त करते हुए अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दुमका जिला प्रशासन को दिया है. उन्होंने घटना का फास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि मामले की जांच एडीजी रैंक के अधिकारी करें और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

रांचीः सियासी संकट (Political Crisis in Jharkhand) का साइड इफेक्ट राज्य सरकार के कामकाज पर दिख रहा है. पिछले गुरुवार से जारी असमंजस की स्थिति सोमवार को भी बनी रही. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ कई मंत्री सचिवालय पहुंचे, जिससे सचिवालय गुलजार रहा. पिछले चार दिनों की अपेक्षा सोमवार को फाइल मूवमेंट में तेजी देखी गई.

यह भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, मैं कुर्सी से दिल्लगी नहीं करता

झारखंड कर्मचारी महासंघ के राज्य सचिव मृत्युंजय कुमार झा ने बताया कि विभागीय दैनिक कार्यों में अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को काफी तेजी आई . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दोपहर 2 बजे के करीब झारखंड मंत्रालय पहुंचे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित कई मंत्री अपने अपने दफ्तर पहुंचे और पेंडिंग फाइलों को निपटाया.

नेपाल हाउस स्थित अपने कार्यालय में फाइलों को निपटाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमलोग जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. राजनीति में वैचारिक मतभेद होते है. झारखंड की जनता के हित में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म होने के बाद लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. आज राज्य में हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों पीठ में छुरी मार रही है. इससे अच्छा 356 लगाकर हमारी सरकार को बर्खास्त कर दे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संवैधानिक संस्था और राजभवन पर पूरा विश्वास करते हैं. हम राजभवन से आशा करते है कि वे न्याय करेंगे और इस घटना का पटापेक्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गोपीचंद जासूस बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने वाला है तो निशिकांत दुबे फील्डिंग करने के लिए ट्विटर गेम के माध्यम से अपना टीआरपी बढ़ा रहे हैं, मंत्री पद मिल जाए.


झारखंड मंत्रालय पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के रहने वाली अंकिता की मौत पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त करते हुए अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दुमका जिला प्रशासन को दिया है. उन्होंने घटना का फास्ट ट्रैक कोर्ट से निष्पादन कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि मामले की जांच एडीजी रैंक के अधिकारी करें और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराए. मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह की घटना का समाज में कोई स्थान नहीं है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Last Updated : Aug 29, 2022, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.