रांची: झारखंड में महागठबंधन को मिले जनाधार को लेकर के घटक दलों में खुशी की उत्साह देखने को मिल रही है. महागठबंधन को 81 में से 47 सीटों में जीत हासिल हुई है. वहीं, गठबंधन में मिले राष्ट्रीय जनता दल को 7 सीटों में मात्र एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि हार वाली सीटों की समीक्षा बैठक की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट में मंत्री मंडल मिलने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने इसको लेकर आश्वस्त किया है.
प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गठबंधन को मिली माइंडेड को लेकर बधाई देंगे. झारखंड के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.
ये भी पढे़ं: लकड़ी चुनने जंगल गईं थी गांव की महिलाएं, लैंडमाइंस विस्फोट की हुईं शिकार, एक की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय जनता दल झारखंड अलग होने के बाद लगातार अपनी जनाधार खोती चली आ रही थी. 2014 में राष्ट्रीय जनता दल को सीट नहीं मिली थी. 2019 में चतरा विधानसभा सीट से सत्यानंद भोक्ता ने जीत का परचम लहराया है.