रांची: 15 सितंबर 2020 से झारखंड प्रीमियर लीग T-20 की शुरुआत हो रही है. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के साथ टीसीएम स्पोर्ट्स पार्टनर की ओर से यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है. इसे लेकर राज्य सरकार ने भी हरी झंडी दे दी है. कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए यह टूर्नामेंट जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.
राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भारत में पहला लाइव स्पोर्ट्स इवेंट
इस साल 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद भारत में पहला लाइव स्पोर्ट्स इवेंट होगा जो कि झारखंड में आयोजित किया जा रहा है. इसे लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई थी और राज्य सरकार ने इस टूर्नामेंट को आयोजित करने को लेकर हरी झंडी भी दे दी है. झारखंड के लगभग 100 क्रिकेटरों को अपनी T-20 लीग का अनुभव करने का एक बेहतर अवसर यह टूर्नामेंट देगा.
ये भी पढ़ें- चार महीने बाद दशम फॉल खुलते हुआ गुलजार, सैलानियों का आना हुआ शुरू
झारखंड T-20 लीग में 6 टीमें होंगी
कोरोना वायरस के कारण देश भर के तमाम खेल आयोजन स्थगित कर दिए गए थे. लेकिन अनलॉक-4 में कुछ आयोजनों को छूट मिली है और इसी छूट के बीच झारखंड में झारखंड प्रीमियर लीग T-20 मैच की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है. टूर्नामेंट में 17 दिनों के दौरान खेले जाने वाले 33 मैच होंगे. झारखंड T-20 लीग में 6 टीमें होंगी, जो राज्य के छह अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये भी पढ़ें- भतीजे ने की थी चाची की हत्या, एक सप्ताह बाद डैम के पास मिली लाश
ये हैं टीमें
- रांची ट्रेडर्स
- दुमका डेयरडेविल्स
- धनबाद डायनेमो
- सिंहभूम स्ट्राइकर्स
- जमशेदपुर जुगलर्स
- बोकारो ब्लास्टर्स
फ्रेंचाइजी या बाहर की टीम नहीं होगी
टूर्नामेंट में वही खिलाड़ी शामिल होंगे जो झारखंड राज्य से एसोसिएशन में पंजीकृत है. कोई भी फ्रेंचाइजी या बाहर की टीम नहीं होगी.