रांचीः लोकतंत्र के महापर्व यानी स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) के अवसर पर कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर झारखंड पुलिस ( Jharkhand Police) अलर्ट है. अमूमन नक्सली संगठन 15 अगस्त के आसपास काला झंडा फहराने के साथ साथ बड़ी वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने की साजिश करते हैं. इस आशंका को देते हुए नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रांची और दुमका में होने वाले स्वतंत्रा दिवस समारोह को लेकर भी सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किये गए हैं.
यह भी पढ़ेंः ग्रामीण इलाकों में हर घर बांटा जा रहा झंडा, स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराएगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित जिलों के साथ साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है. भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि पूरे राज्य में स्वंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. नक्सल प्रभावित जिलों में एहतियातन अभियान पहले से ही चल रहा है.
आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने कहा कि झारखंड में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. लेकिन राजधानी रांची और दुमका में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन विशेष होता है. उन्होंने कहा कि रांची में मुख्यमंत्री तो दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. इस स्थिति में दोनों जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी और उप राजधानी दोनों जगह पर ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर जाने आने के लिए ट्रैफिक रूट पहले से निर्धारित किया जाएगा.
रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित होना है. इसलिए मोरहाबादी मैदान और आसपास के इलाके में 200 पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे. रांची के खलारी बुंडू और तमाड़ में पिछले 6 महीने के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी है. इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं की जा सके.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना लगातार गश्ती और चेकिंग अभियान चलायेंगे. इसको लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. एसएसपी किशोर कौशल खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. रांची एसएसपी ने आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए और खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी सुश्चित करें.