- आज से मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत
झारखंड में आज से मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरु हो रहा है. इसके तहत 30 नवंबर तक वोटर लिस्ट से संबंधित आवेदन किये जा सकते हैं. जिसमें वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने या पता बदलने और शुद्धिकरण के लिए आवेदन निर्धारित फॉर्म को भरकर जमा किया जा सकता है. इस दौरान सभी आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. अगले वर्ष चुनाव आयोग द्वारा 15 जनवरी को नये वोटर लिस्ट प्रकाशित किया जायेगा.
- झारखंड कांग्रेस का सदस्यता अभियान
झारखंड कांग्रेस का सदस्यता अभियान आज से शुरू होगा. पुराने विधानसभा सभागार में दोपहर दो बजे से यह अभियान शुरू होगा. पार्टी ने इस अभियान के तहत 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. 31 मार्च तक यह अभियान चलेगा.
- झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
विश्वविद्यालयों में वित्त पदाधिकारी नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
- एमएमसीएच में आकस्मिक सेवाएं होंगी बंद
पलामू के MMCH के डॉक्टर आज से आकस्मिक सेवाओं को भी करेंगे ठप. ओपीडी पहले से है बंद. पिछले चार महीनों से इन डॉक्टरों को वेतन नहीं मिला है.
- बदलेंगे एलपीजी सिलेंडर बुक करने के नियम
आज से गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करने और डिलीवरी का तरीका बदलने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. बिना OTP के बुकिंग नहीं होगी. वहीं, सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर दिया जाएगा. बता दें कि नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है. गैस डिलीवरी करने वाली कंपनियों ने सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है.
- बैंकों में पैसे जमा करने पर भी लगेगा चार्ज
आज से बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर शुल्क देना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत कर दी है. BOB के मुताबिक 1 नवंबर से ग्राहकों को ऋण अकाउंट के लिए 150 रुपये देने होंगे. नये नियम के मुताबिक बचत खाता में तीन बार पैसे जमा करना फ्री होगा, लेकिन उसके बाद एक महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर 40 रुपये देय होंगे. जनधन एकाउंट होल्डर्स को राहत दी जाएगी. इन खाताधारकों को तीन बार से अधिक बार रकम जमा करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा, वहीं पैसा निकालने पर 100 रुपये देने होंगे.
- ट्रेनों का समय बदलेगा
आज से देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएगा. पहले ये बदलाव 1 अक्टूबर से होना था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया. बता दें कि पूरे देश में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी का टाइम टेबल बदला जा रहा है. देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा.