ETV Bharat / city

27 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

झारखंड में 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, रांची डीसी की समीक्षा बैठक. ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई. पटना सिविल कोर्ट में आज से होगी वर्चुअल सुनवाई. नारदा केस में आज होगी सुनवाई. झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... एक क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

jharkhand news today of 27th may
न्यूज टूडे
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:18 AM IST

  • झारखंड में 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ओडिशा के बाद झारखंड की ओर बढ़ चला है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गुरूवार को 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने के आसार हैं.

न्यूज टूडे
  • रांची डीसी की समीक्षा बैठक

कोविड और चक्रवात के मद्देनजर रांची डीसी छवि रंजन आज समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक दोपहर के 12 बजे से डीसी कार्यालय में की जाएगी.

  • ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने के मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. अन्य कई जनहित याचिका पर सुनवाई होगी.

  • पटना सिविल कोर्ट में आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

आज से अगले आदेश तक पटना सिविल कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी. इसे लेकर आदेश जारी की गई है. इस दौरान लंबित और आवश्यक मामलों को सूचीबद्ध करते हुए उनकी सुनवाई की जाएगी.

  • कोरोना महामारी को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई

बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज को लेकर क्या कदम उठाए हैं. इसको लेकर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होंगी. सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत कोर्ट में ब्यौरा देंगे.

  • नारदा केस में आज होगी सुनवाई

कलकत्ता हाई कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की पीठ आज नारदा केस में सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी. इससे पहले 24 मई को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के चारों आरोपी नेताओं को घर में नजरबंद करने की अनुमति दी गई थी. इसके साथ-साथ सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर याचिका में मामले की सुनवाई को स्थगित करने की भी मांग की थी.

  • तेलंगाना : जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी

तेलंगाना के जूनियर डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर बढ़ी हुई वजीफा और कोविड इनसेंटीव को लागू करने की अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि, उनकी आपातकालीन सेवाएं अभी जारी हैं. लेकिन उनका कहना है कि अगर सरकार ने जवाब नहीं दिया, तो आपातकालीन सेवाओं को भी बंद करेंगे.

  • आज हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की दिल्ली दौरा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएम जयराम संगठन और आगामी उपचुनाव से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.

  • आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री गोरखपुर में 300 बेड की क्षमता वाले दो नए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की शुरुआत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

  • झारखंड में 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान ओडिशा के बाद झारखंड की ओर बढ़ चला है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गुरूवार को 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने के आसार हैं.

न्यूज टूडे
  • रांची डीसी की समीक्षा बैठक

कोविड और चक्रवात के मद्देनजर रांची डीसी छवि रंजन आज समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक दोपहर के 12 बजे से डीसी कार्यालय में की जाएगी.

  • ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई

सदर अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक लगाने के मामले में आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है. अन्य कई जनहित याचिका पर सुनवाई होगी.

  • पटना सिविल कोर्ट में आज से होगी वर्चुअल सुनवाई

आज से अगले आदेश तक पटना सिविल कोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी. इसे लेकर आदेश जारी की गई है. इस दौरान लंबित और आवश्यक मामलों को सूचीबद्ध करते हुए उनकी सुनवाई की जाएगी.

  • कोरोना महामारी को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई

बिहार सरकार ने कोरोना को रोकने और मरीजों के इलाज को लेकर क्या कदम उठाए हैं. इसको लेकर आज पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होंगी. सुनवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत कोर्ट में ब्यौरा देंगे.

  • नारदा केस में आज होगी सुनवाई

कलकत्ता हाई कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की पीठ आज नारदा केस में सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी. इससे पहले 24 मई को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के चारों आरोपी नेताओं को घर में नजरबंद करने की अनुमति दी गई थी. इसके साथ-साथ सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर याचिका में मामले की सुनवाई को स्थगित करने की भी मांग की थी.

  • तेलंगाना : जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी

तेलंगाना के जूनियर डॉक्टर और रेजिडेंट डॉक्टर बढ़ी हुई वजीफा और कोविड इनसेंटीव को लागू करने की अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. हालांकि, उनकी आपातकालीन सेवाएं अभी जारी हैं. लेकिन उनका कहना है कि अगर सरकार ने जवाब नहीं दिया, तो आपातकालीन सेवाओं को भी बंद करेंगे.

  • आज हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की दिल्ली दौरा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में सीएम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. सीएम जयराम संगठन और आगामी उपचुनाव से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.

  • आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री गोरखपुर में 300 बेड की क्षमता वाले दो नए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों की शुरुआत करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.