- रांची में स्टेक होल्डर्स मीटिंग
नई दिल्ली में पिछले दिनों आयोजित स्टेक होल्डर्स मीटिंग की अगली कड़ी में आज रांची में एक बैठक होगी. कार्यक्रम में राज्य की उद्योग नीति पर व्यवसायिक घरानों और उनसे जुड़े संगठनों से भी चर्चा होगी. सभी के सहयोग से नई नीति का प्रारूप तय किया जाएगा.
- 17 वीं सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप का आगाज
17 वीं सीनियर नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप 12 मार्च से जमशेदपुर में होगी. यह चैंपियनशिप मानगो के मून सिटी स्थित केके आर्चिड रॉलबॉल मैदान और बिष्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के वॉलीबॉल ग्राउंड में होगी.
- जेपीएससी अभ्यर्थी निकालेंगे पद यात्रा
जेपीएससी और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में जेपीएससी अभ्यर्थी आज से रथ सह पद यात्रा निकालेंगे. इसके जरिये वो जेपीएससी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे.
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामले की सुनवाई
नौकरी से निकाले गए पुलिसकर्मियों के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जेएसएससी की ओर से वर्ष 2015 में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था.वर्ष 2017 में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति कर दी गई। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की.
- फौजी कॉलिंग फिल्म आज होगी रिलीज
झारखंड में निर्मित फिल्म 'फौजी कॉलिंग' 12 मार्च को रिलीज होगी. इस फिल्म 'फौजी कालिंग' का निर्माण कार्य 2019 में पूर्ण हो चुका है. कोरोना संक्रमण काल में हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा सकी थी
- बिरसा मुंडा कारागार का निरीक्षण
रांची के रेडियम रोड स्थित पुराने बिरसा मुंडा कारागार में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. बिरसा मुंडा म्यूजियम का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे और जेल परिसर का निरीक्षण किया. आज पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.
- खूंटी में स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी
स्वतंत्रता के 75 वर्ष का समारोह पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. झारखंड के बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के जिला मुख्यालय अवस्थित टाउन हॉल में भी देश और झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की विवरण सहित चित्र प्रदर्शनी 12 मार्च से 16 मार्च 2021 तक लगाई जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.
- फिर शुरू होगा डांडी मार्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दक्षिण गुजरात के डांडी तक गांधीजी के ऐतिहासिक मार्च को पुन: जीवंत करेगा. इसमें कहा गया कि यह यात्रा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए राज्य सरकार के कार्यक्रमों का हिस्सा है.
- नंदीग्राम जाने का कार्यक्रम बदला
नए कार्यक्रम के तहत अब सेंट्रल गुरुद्वारा के सभी प्रतिनिधि 12 के बजाए 13 मार्च को सीधे नंदीग्राम के लिए रवाना होंगे। नए कार्यक्रम के तहत सभी सदस्य सुबह छह बजे सेंट्रल गुरुद्वारा कार्यालय में एकत्र होंगे और फिर यहां से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व संयुक्त किसान मजदूर एकता मंच की अगुवाई में सभी सिख प्रतिनिधि एक साथ रवाना होंगे
- येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अभी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. इसे लेकर राज्य मौसम विभाग ने 12 मार्च को येलो अलर्ट जारी किया है. आंशिक बादल के साथ बारिश, गर्जन तथा वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम व अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.