- मतदाता सूची पुनरीक्षण आज से शुरू
झारखंड में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम आज (7 नवंबर) से शुरू हो जाएगा. 28 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने या फिर सुधार करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- रांची में 15 संगठनों का प्रदर्शन
विस्थापितों की समस्या को लेकर आज ( 7 नवंबर) सीपीआई, सीपीएम माले, मासस, राजद और कांग्रेस समेत 15 संगठन रांची में प्रदर्शन करेंगे. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का राजभवन मार्च का भी कार्यक्रम है.
- शहीद रमेश सिंह मुंडा खेल महोत्सव
रांची के बुंडू में आज (7 नवंबर) से शहीद रमेश सिंह मुंडा खेल महोत्सव शुरू होगा. 11 नवंबर को इसका समापन होगा. झारखंड के पूर्व कल्याण मंत्री रमेश सिंह मुंडा के जन्मदिन के मौके पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है. समापन समारोह में बतौर अतिथि खेल मंत्री हफीजुल अंसारी और दुमका विधायक बसंत सोरेन शामिल होंगे.
- उड़ीसा के मयूरभंज जाएंगे सुदेश महतो
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मयूरभंज में आयोजित बांदना परब कार्यक्रम में आज (7 नवंबर) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कुरमी सेना की ओर से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
- राजगीर में धर्म धम्म सम्मेलन
नालंदा विश्वविद्यालय की मेजबानी में आज (7 नवंबर) से छठें अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. 9 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू करेंगे. धर्म धम्म सम्मेलन में विभिन्न देशों के 2 सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे.
- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह
पूर्वी चंपारण के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आज दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे. इस मौके पर पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में नवनिर्मित कई भवनों का उद्घाटन भी वेंकैया नायडू करेंगे.
- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
दिल्ली में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. एक दिवसीय बैठक में अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के समापन सत्र को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
- राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
आज भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा. कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाव के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाया जाएगा. 2014 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की घोषणा के बाद इस दिवस की शुरुआत हुई थी.
- न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच से भारतीय फैंस को अफगानिस्तान से काफी उम्मीद है. न्यूजीलैंड के मैच हारने पर भारत के दूसरे चरण में पहुंचने का रास्ता साफ हो सकता है.