रांची: झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को झारखंड राज्य विधानसभा स्थापना दिवस में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया.
उन्होंने राजभवन जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की. वर्ष 2019 वें स्थापना दिवस के मौके पर आदर्श आचार संहिता की वजह से सादगी के साथ स्थापना दिवस मनाया गया था. तो वहीं इस वर्ष 20वें स्थापना दिवस के मौके पर कोविड-19 संक्रमण काल की वजह से सादगी से ही स्थापना दिवस मनाये जाने की उम्मीद है.