रांची: देश के किसी भी राज्य में झारखंड के जो लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. उसे झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. राज्य के सभी जिलों से पीएलवी के माध्यम से जानकारी इकट्ठी कर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए दूसरे राज्य की लीगल सर्विस अथॉरिटी को फोन पर सूचना देकर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं.
देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में झारखंड के जितने भी लोग वहां पर फंसे हुए हैं. उन्हें जो भी कठिनाइयां हो रही है. उसे दूर करने के लिए झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी विगत 30 दिनों से प्रयासरत है. झालसा की ओर से हजारों लोगों को अन्य राज्यों में सुविधाएं पहुंचायी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-दूसरे राज्यों में फंसे लोग यहां ONLINE कर सकते हैं आवेदन, अप्लाई कर लौटे अपने शहर
झालसा के सदस्य सचिव एके राय ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों से पीएलवी के माध्यम से उनके पास बाहर में फंसे हुए लोगों की सूची आती है. वह बताते हैं कि उन्हें कई प्रकार की कठिनाइयां हैं. उस सारी सूचनाओं को एकत्रित कर संबंधित राज्य के लीगल सर्विस अथॉरिटी को फोन करते हैं. उसका फोन नंबर देते हैं उसकी कठिनाई को बताते हैं और उसके माध्यम से उसकी मदद करते हैं. फिर झालसा भी उनसे संपर्क करता है और इस तरह से उन्हें सुविधाएं पहुंचायी जा रही है.
बता दें कि कोरोना की विकट परिस्थिति में देश में चल रहे लॉकडाउन में राज्य के विभिन्न जिलों के लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने घर वापस नहीं आ पा रहे हैं. उन्हें अनेक तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. उसे दूर करने के लिए झालसा प्रयास कर रही है.