रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने भी झारखंड में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी हैं. जिला स्तर, प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश में नई कमेटी का गठन किया गया है.
झारखंड जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में प्रथम सूची जारी करते हुए 19 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष का पद दिया गया है. खीरू महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में नई सूची जारी करते हुए कमेटी का विस्तार किया जाएगा, ताकि राज्य के प्रत्येक जिलों में कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी मिल सके. इससे आने वाले पंचायत चुनाव में जेडीयू अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहेगी.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, कहा- इस बार दूध की मक्खी की तरह नहीं निकाला जाएगा जेडीयू
वहीं, झामुमो के विधायक रामदास सोरेन के सरकार गिराने की साजिश के आरोप को लेकर खीरू महतो ने बताया कि राज्य सरकार सच में जनता के लिए काम नहीं कर पा रही है ऐसे में उनके पार्टी के नेता लोगों का ध्यान दिग्भ्रमित कर विकास से हटाना चाहती है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से कश्मीर में बिहारियों की हत्या की जा रही है यह एक राजनीतिक साजिश है जिसका पार्टी पुरजोर विरोध करती है. वहीं, उन्होंने भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष मयंक सिंह के पार्टी में शामिल होने पर कहा कि संगठन को विस्तार करने के लिए हमारी पार्टी में जो भी शामिल होंगे उनका हम स्वागत करते हैं चाहे वह भाजपा के हो या किसी अन्य पार्टी के सदस्य.