ETV Bharat / city

Jharkhand IMA Election: झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान संपन्न, 25 दिसंबर को होगी मतगणना - रांची की खबर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड इकाई ( Jharkhand IMA Election) के लिए चुनाव के लिए मतदान आज शांति पूर्वक संपन्न हो गया, राज्य के 24 जिलों के 186 वोटरों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान किया. 25 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा होगी.

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 10:54 PM IST

रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आज राज्यभर में मतदान हुआ. राज्य के 24 जिलों में 4600 से अधिक डॉक्टरों के प्रतिनिधि के रूप में 186 वोटरों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए वोट किया.आज मतदान के बाद सभी जिलों से बंद लिफाफे में मतदान पत्र रांची लाया गया. जहां 25 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये जायेंगे

ये भी पढ़ें- Jharkhand IMA Election: मतदान से पहले विवादों में IMA झारखंड का चुनाव, जानिए क्या है वजह

चुनाव को लेकर डॉक्टरों में उत्साह
रांची शाखा में भी वोटरों ने अपना मतदान किया. वोटरों में काफी उत्साह दिखा और वह सुबह से ही मतदान करने के लिए आईएमए भवन रांची पहुंचना शुरू हो गए. वहीं जमशेदपुर में शाम में मतदान अधिक हुआ. रांची में 55 वोटर थे जिनमें से 54 ने मतदान में शामिल हुए.

सभी उम्मीदवारों ने किये जीत के दावे

आईएमए झारखंड के अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है, डॉक्टर ए के सिंह ,डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ,डॉक्टर आर एल अग्रवाल के बीच आईएमए झारखंड का अध्यक्ष बनने के लिए मुकाबला है तो सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार सिंह और डॉ प्रभात कुमार आमने सामने हैं. मतदान का कार्य पूरा हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान पर संतोष जताते हुए अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

डॉ बीपी कश्यप निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित
रांची के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉक्टर बीपी कश्यप कोषाध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार थे. जिसकी वजह वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए है पर उनके नाम की घोषणा भी 25 दिसंबर को की जाएगी.

विवादों में था आईएमए का चुनाव
आईएमए के प्रदेश कार्यकारिणी के चयन के लिए वोटर तय करने को लेकर मतदान से पहले ही आईएमए का चुनाव विवादों में आ गया था. एक पक्ष ने यह आरोप लगाया था कि मन पसंद लोग ही जीतें इसलिए वोटरों के चयन में ही पारदर्शिता नहीं बरती गई है.

रांची: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए आज राज्यभर में मतदान हुआ. राज्य के 24 जिलों में 4600 से अधिक डॉक्टरों के प्रतिनिधि के रूप में 186 वोटरों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए वोट किया.आज मतदान के बाद सभी जिलों से बंद लिफाफे में मतदान पत्र रांची लाया गया. जहां 25 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये जायेंगे

ये भी पढ़ें- Jharkhand IMA Election: मतदान से पहले विवादों में IMA झारखंड का चुनाव, जानिए क्या है वजह

चुनाव को लेकर डॉक्टरों में उत्साह
रांची शाखा में भी वोटरों ने अपना मतदान किया. वोटरों में काफी उत्साह दिखा और वह सुबह से ही मतदान करने के लिए आईएमए भवन रांची पहुंचना शुरू हो गए. वहीं जमशेदपुर में शाम में मतदान अधिक हुआ. रांची में 55 वोटर थे जिनमें से 54 ने मतदान में शामिल हुए.

सभी उम्मीदवारों ने किये जीत के दावे

आईएमए झारखंड के अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है, डॉक्टर ए के सिंह ,डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ,डॉक्टर आर एल अग्रवाल के बीच आईएमए झारखंड का अध्यक्ष बनने के लिए मुकाबला है तो सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार डॉ प्रदीप कुमार सिंह और डॉ प्रभात कुमार आमने सामने हैं. मतदान का कार्य पूरा हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान पर संतोष जताते हुए अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

डॉ बीपी कश्यप निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित
रांची के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉक्टर बीपी कश्यप कोषाध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार थे. जिसकी वजह वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए है पर उनके नाम की घोषणा भी 25 दिसंबर को की जाएगी.

विवादों में था आईएमए का चुनाव
आईएमए के प्रदेश कार्यकारिणी के चयन के लिए वोटर तय करने को लेकर मतदान से पहले ही आईएमए का चुनाव विवादों में आ गया था. एक पक्ष ने यह आरोप लगाया था कि मन पसंद लोग ही जीतें इसलिए वोटरों के चयन में ही पारदर्शिता नहीं बरती गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.