रांची: 25 मार्च से 03 अप्रैल तक आयोजित 12वीं इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. झारखंड की टीम उपविजेता बनी. झारखंड टीम ने विभिन्न मैचों में असम को 9-0, मणिपुर को 14-0, उत्तर प्रदेश को 4-0 और महाराष्ट्र को 1-0 से पराजित कर फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल मैच झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया.
इसे भी पढ़ें: हॉकी प्रतियोगिता में U21 बालिका टीम बनी उपविजेता, फाइनल में हरियाणा से मिली मात
फाइनल मैच के दौरान झारखंड की टीम गोल करने में असफल रही और हरियाणा से 0-3 से मात खा गई. जिससे उपविजेता बनकर रजत पदक से ही झारखंड हॉकी टीम को संतोष करना पड़ा. उपविजेता बनकर रांची लौटने पर हॉकी स्टेडियम में हॉकी झारखंड के द्वारा सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. हॉकी झारखंड के महासचिव (Jharkhand General Secretary of Hockey) विजय शंकर सिंह की अगुवाई में सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.
मैट्रिक और इंटर के कई खिलाड़ी चैंपियनशिप में नहीं हो पाए शामिल: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के कारण झारखंड टीम के कैंप के लिए चयनित 11 खिलाड़ी चैंपियनशिप के लिए नहीं जा पाए थे. उसके बावजूद झारखंड हॉकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया किया. जो झारखंड के खिलाड़ियों के जज्बा और प्रतिभा को दर्शाता है. इस वजह से फाइनल में ना जीतने का खिलाड़ियों में मलाल जरूर था, लेकिन सभी खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन से खुश थे. वहीं आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करने की भी बात कही.
इंडिया टीम के कैंप के लिए तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन: झारखंड महिला हॉकी टीम से इंडियन महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) के लिए तीन खिलाड़ियों को चयन हुआ है. तीनों खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, काजल बड़ा और महिमा टेटे प्रतियोगिता स्थल कोकीनाडा से ही सीधे इंडिया कैंप में शामिल होने के लिए बेंगलुरु रवाना हो गई. जबकि 15 खिलाड़ी रश्मि होरो, रोपनी कुमारी, डिप्टी कुल्लू, किरण बड़ा, एली तिर्की, प्रियका गुड़िया, निक्की कुल्लू, एलिन डुंगडुंग, रजनी केरकेट्टा, प्रमोदनी योगी लकड़ा, मोनिका नाग, अंकिता डुंगडुंग, अंजली केरकेट्टा, सलोमी कांडूलना, पिकी लकड़ा और टीम की कोच तारिणी कुमारी और मैनेजर करुणा पूर्ति सीधे रांची पहुंचे हैं.