रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) को 4 नए जज मिले हैं. केंद्र सरकार ने इन नामों पर सहमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के 5 जजों के नामों की अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजी थी. जिसमें चार नामों पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति दे दी है. नवनियुक्त न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद होंगे. अब झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 19 होगी. पूर्व से 15 जज हैं.
इसे भी पढे़ं: झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी: समय से नहीं हो पाता मामले का निष्पादन, वकील-मुवक्किल परेशान
केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिन नामों की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किया था. वे सभी न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. वर्तमान में झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौधरी हैं. झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार हैं. वहीं झारखंड सरकार के विधि सचिव संजय प्रसाद हैं.