रांची: दुष्कर्म केस के आरोपी सुनील यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उन्हें किसी भी तरह की राहत देने से इनकार करते हुए उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः कोरोना वायरस को दी मात, लेकिन मिथकों ने हराया !
याचिका खारिज
बता दें कि गिरिडीह के धनबाद में एक लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में सुनील यादव पर केस दर्ज किया गया है. इसी मामले में वो जेल में है. निचली अदालत से उसकी याचिका खारिज कर दी गई है. उसके बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दिया है.