रांची: कोविड-19 के मद्देनजर अपनी सेवा दे रहे वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने सोमवार को झारखंड चालक और परिवहन सुरक्षा अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने वाहन चालकों को बीच सुरक्षा मार्गदर्शिका का वितरण किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि डिपार्टमेंट की तरफ से मार्गदर्शिका का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
चंपई सोरेन ने कहा कि लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता बनी रहे, इसकी कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में सब लोग विजयी होंगे.
ये भी देखें- रांची: देर से पहुंचने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन ने जारी किया शो कॉज
वहीं विभाग के सचिव के रवि कुमार ने कहा कि वाहन चालकों को अवेयर करने के मकसद से मंत्री का निर्देश आया था. उसी पर तय किया गया है कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में लगे एलइडी स्क्रीन पर वीडियो दिखाकर ड्राइवरों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ड्राइवरों के बीच सुरक्षा किट बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुरू में 10,000 लोगों के बीच बांटा जाएगा और इस काम में रोड सेफ्टी के कर्मचारी लगाए जाएंगे.