ETV Bharat / city

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में 24 घंटे में मिले कोरोना के 214 नए मरीज, 11 सौ के पार एक्टिव केस - Ranchi news

झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब राज्य में रोजाना 200 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. इसमें रांची के अलावे देवघर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Jharkhand Corona Updates
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:24 AM IST

रांचीः 21 जुलाई को झारखंड में 9813 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 214 नये केस मिले हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 171 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे है. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्थिति यह है कि 7 जुलाई को 102, 8 जुलाई को 132, 9 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70, 11जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166, 16 जुलाई को 190, 17 जुलाई को 58, 18 जुलाई को 118, 19 जुलाई को 193 और 20 जुलाई को 230 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: कोरोना की जद में रांची, सोमवार को मिले 118 नये मरीज, एक्टिव केस हुआ 1036


21 जुलाई को सबसे अधिक 59 मरीज रांची में मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर में 50, बोकारो में 22, देवघर में 13, धनबाद में 2, दुमका में 15, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 5, गुमला में 7, हजारीबाग में 17, कोडरमा में 5, लातेहार में 4, पलामू में 1, रामगढ़ में 5, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 नये मरीज मिले हैं. वहीं, राज्य में 171 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुये हैं. इसमें बोकारो में 22, चतरा में 1, देवघर में 17, धनबाद में 2, जमशेदपुर में 25, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 8, गुमला में 9, हजारीबाग में 7, खूंटी में 4, कोडरमा में 4, लातेहार में 6, पलामू में 1, रामगढ़ में 2 और रांची में 62 मरीज शामिल हैं.

कोरोना के एक्टिव केसः राज्य के 21 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 104, चतरा में 4, देवघर में 144, धनबाद में 16, दुमका में 31, जमशेदपुर में 247, गढ़वा में 2, गोड्डा में 17, गिरिडीह में 23, गुमला में 12, हजारीबाग में 48, जामताड़ा में 3, खूंटी में 7, कोडरमा में 30, लातेहार में 17, लोहरदगा 10, पलामू 1, रामगढ़ में 26, रांची में 405, सरायकेला में 17 और पश्चिम सिंहभूम में 8 एक्टिव मरीज हैं.


राज्य में कोरोना टेस्टः राज्य में अब तक 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 344 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें 2 करोड़ 22 लाख 95 हजार 739 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 4 लाख 38 हजार 550 सैंपल पॉजिटिव मिले. इन पॉजिटिव में 4 लाख 32 हजार 53 ठीक हो गये हैं. हालांकि, 5325 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज राष्ट्रीय औसत 2223 दिन से भी कम 2119 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.51% और मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9 लाख 11 हजार 943 यानी 57% ने पहला डोज और 3 लाख 99 हजार 456 यानी 25 ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले 23 लाख 98 हजार किशोर- किशोरियों में 14 लाख 95 हजार 273 यानी 62% ने पहला और 9 लाख 1 हजार 884 यानी 38% ने दूसरा डोज लिया है. 18 प्लस में 2करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला डोज और 1करोड़ 56 लाख 67 हजार 993 यानी 74% ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

रांचीः 21 जुलाई को झारखंड में 9813 सैंपल की जांच हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण के 214 नये केस मिले हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में 171 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे है. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. स्थिति यह है कि 7 जुलाई को 102, 8 जुलाई को 132, 9 जुलाई को 125, 10 जुलाई को 70, 11जुलाई को 129, 12 जुलाई को 162, 13 जुलाई को 189, 14 जुलाई को 190, 15 जुलाई को 166, 16 जुलाई को 190, 17 जुलाई को 58, 18 जुलाई को 118, 19 जुलाई को 193 और 20 जुलाई को 230 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Updates: कोरोना की जद में रांची, सोमवार को मिले 118 नये मरीज, एक्टिव केस हुआ 1036


21 जुलाई को सबसे अधिक 59 मरीज रांची में मिले हैं. वहीं, जमशेदपुर में 50, बोकारो में 22, देवघर में 13, धनबाद में 2, दुमका में 15, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 5, गुमला में 7, हजारीबाग में 17, कोडरमा में 5, लातेहार में 4, पलामू में 1, रामगढ़ में 5, सरायकेला में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 नये मरीज मिले हैं. वहीं, राज्य में 171 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुये हैं. इसमें बोकारो में 22, चतरा में 1, देवघर में 17, धनबाद में 2, जमशेदपुर में 25, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 8, गुमला में 9, हजारीबाग में 7, खूंटी में 4, कोडरमा में 4, लातेहार में 6, पलामू में 1, रामगढ़ में 2 और रांची में 62 मरीज शामिल हैं.

कोरोना के एक्टिव केसः राज्य के 21 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं. इसमें बोकारो में 104, चतरा में 4, देवघर में 144, धनबाद में 16, दुमका में 31, जमशेदपुर में 247, गढ़वा में 2, गोड्डा में 17, गिरिडीह में 23, गुमला में 12, हजारीबाग में 48, जामताड़ा में 3, खूंटी में 7, कोडरमा में 30, लातेहार में 17, लोहरदगा 10, पलामू 1, रामगढ़ में 26, रांची में 405, सरायकेला में 17 और पश्चिम सिंहभूम में 8 एक्टिव मरीज हैं.


राज्य में कोरोना टेस्टः राज्य में अब तक 2 करोड़ 22 लाख 96 हजार 344 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया, जिसमें 2 करोड़ 22 लाख 95 हजार 739 सैंपल की जांच हुई है. इसमें 4 लाख 38 हजार 550 सैंपल पॉजिटिव मिले. इन पॉजिटिव में 4 लाख 32 हजार 53 ठीक हो गये हैं. हालांकि, 5325 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्सः झारखंड में कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार 7 डेज ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है. वहीं डबलिंग डेज राष्ट्रीय औसत 2223 दिन से भी कम 2119 दिन हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.51% और मोर्टेलिटी रेट 1.21% है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरणः राज्य में 12 से 14 वर्ष के 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9 लाख 11 हजार 943 यानी 57% ने पहला डोज और 3 लाख 99 हजार 456 यानी 25 ने दूसरा डोज लिया है. 15-17 वर्ष वाले 23 लाख 98 हजार किशोर- किशोरियों में 14 लाख 95 हजार 273 यानी 62% ने पहला और 9 लाख 1 हजार 884 यानी 38% ने दूसरा डोज लिया है. 18 प्लस में 2करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में सभी ने पहला डोज और 1करोड़ 56 लाख 67 हजार 993 यानी 74% ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.