रांचीः झारखंड में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर एक बार न सिर्फ तेज हो रही है, बल्कि सोमवार को बोकारो में इलाज के दौरान दो कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5122 हो गई है. सोमवार को राज्य में 64 नए संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख 46 हजार 745 हो गयी है. वहीं 53 संक्रमित ठीक हुए हैं और अभी तक 3 लाख 41 हजार 287 लोग कोरोना को परास्त कर चुके हैं. राज्य में अभी कोरोना के कुल 336 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ेंः Third Wave of Corona: झारखंड में सात जिलों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
इन 10 जिलों में कोई केस नहीं मिला
19 जुलाई को सबसे ज्यादा 22 नए केस गोड्डा में मिले. वहीं बोकारो में 10, रांची में 06, रामगढ़ में 07 और पूर्वी सिंहभूम में 03 नए केस मिले हैं. चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, पाकुड़ और सरायकेला में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है.
सोमवार को बोकारो में 07, पूर्वी सिंहभूम में 07, हजारीबाग में 10, जामताड़ा में 10 और रांची में 02 संक्रमित ठीक हो गए. राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है. जबकि 7डे डबलिंग डे 5034.75 दिन का है. इसी तरह राज्य में रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत और मोर्टेलिटी रेट 1.48% है.
झारखंड में वैक्सीन की किल्लत के बीच 26,705 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिसमें 20,396 लोगों को पहला डोज और 6,309 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. राज्य में सोमवार को पहला डोज लेने वाले 20,396 लोगों में 16,028 लोग 18 प्लस के, 3,595 लोग 45 प्लस के और 757 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले 6,309 लोगों में 614 लोग 18 प्लस के, 4,136 लोग 45 प्लस और 1,186 लोग 60 प्लस उम्र समूह के थे.