ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: कोरोना के लिए टाटा स्टील बना रही है 300 बेड का अस्पताल - झारखंड में कोरोना लाइव अपडेट

corona live update in jharkhand
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:36 AM IST

Updated : May 4, 2021, 8:41 PM IST

20:34 May 04

कोविड 19 के लिए टाटा स्टील बना रही है 300 बेड का अस्पताल

पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात यह है कि अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. अब बेड की कमी को दूर करने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन 300 बेड का अस्पताल बनाने जा रहा है. यह अस्पताल साकची के केरला स्कूल की पुरानी इमारत में बनाया जा रहा है. यह पूरी तरह से कोविड अस्पताल होगा, जो चार से पांच दिनो के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा टाटा मुख्य अस्पताल में 595 बेड है जहां सभी वैंटिलेटर बेड फुल हैं.  जिले में अब तक 5969 कोरोना के केस आ चुके हैं. पिछले चार दिनो में 228 लोग भर्ती हुए हैं. जिसमे 74 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 46 मरीज की उम्र 60 से ऊपर और 21 मरीज 40 से 60 आयु के बीच के थे, जबकि अन्य 7 मरीज 40 उम्र से नीचे के मरीज थे. 

17:00 May 04

18 वर्ष से अधिक के उम्र के युवाओं को जल्द मिलेगा वैक्सीन

बोकारो जिले के 18 वर्ष से अधिक के उम्र के युवाओं को जल्द वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. इस खबर की पुष्टि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने भी कर दी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है और बोकारो जिले को भी 6 जिलों में शामिल किया गया है. 

12:13 May 04

सीएम सोरेन ने संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरोना संक्रमण के समय अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है. अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए शासन ने संजीवनी वाहन के संचालन की शुरुआत की है. यह वाहन ऑक्सीजन की कमी से छटपटा रहे कोरोना संक्रमितों के लिए संजीवनी की तरह मदद पहुंचाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

08:27 May 04

129 मरीजों की मौत

रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,899 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 129 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 59,675 हो गई है.


सोमवार को रांची में 977 मरीज, जमशेदपुर में 731 मरीज, हजारीबाग में 944 मरीज, पलामू में 178 मरीज, बोकारो में 397, दुमका में 122, गढ़वा में 61, गिरिडीह में 271 मरीज, गोड्डा में 257, गुमला में 363 मरीज, कोडरमा में 280, देवघर में 185 मरीज, लातेहार में 245 मरीज, रामगढ़ में 410 मरीज, चाईबासा में 222 मरीज, धनबाद में 130 मरीज, खूंटी में 206 मरीज मिले हैं.


31,66,135 लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 19,126 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 31,66,135 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,61,955 लोगों को पहला डोज और 5,04,180 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

20:34 May 04

कोविड 19 के लिए टाटा स्टील बना रही है 300 बेड का अस्पताल

पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात यह है कि अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. अब बेड की कमी को दूर करने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन 300 बेड का अस्पताल बनाने जा रहा है. यह अस्पताल साकची के केरला स्कूल की पुरानी इमारत में बनाया जा रहा है. यह पूरी तरह से कोविड अस्पताल होगा, जो चार से पांच दिनो के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा टाटा मुख्य अस्पताल में 595 बेड है जहां सभी वैंटिलेटर बेड फुल हैं.  जिले में अब तक 5969 कोरोना के केस आ चुके हैं. पिछले चार दिनो में 228 लोग भर्ती हुए हैं. जिसमे 74 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 46 मरीज की उम्र 60 से ऊपर और 21 मरीज 40 से 60 आयु के बीच के थे, जबकि अन्य 7 मरीज 40 उम्र से नीचे के मरीज थे. 

17:00 May 04

18 वर्ष से अधिक के उम्र के युवाओं को जल्द मिलेगा वैक्सीन

बोकारो जिले के 18 वर्ष से अधिक के उम्र के युवाओं को जल्द वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. इस खबर की पुष्टि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने भी कर दी है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है और बोकारो जिले को भी 6 जिलों में शामिल किया गया है. 

12:13 May 04

सीएम सोरेन ने संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कोरोना संक्रमण के समय अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है. अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए शासन ने संजीवनी वाहन के संचालन की शुरुआत की है. यह वाहन ऑक्सीजन की कमी से छटपटा रहे कोरोना संक्रमितों के लिए संजीवनी की तरह मदद पहुंचाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से संजीवनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

08:27 May 04

129 मरीजों की मौत

रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 6,899 नए मामले पाए गए. सोमवार को झारखंड में कोरोना से 129 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 59,675 हो गई है.


सोमवार को रांची में 977 मरीज, जमशेदपुर में 731 मरीज, हजारीबाग में 944 मरीज, पलामू में 178 मरीज, बोकारो में 397, दुमका में 122, गढ़वा में 61, गिरिडीह में 271 मरीज, गोड्डा में 257, गुमला में 363 मरीज, कोडरमा में 280, देवघर में 185 मरीज, लातेहार में 245 मरीज, रामगढ़ में 410 मरीज, चाईबासा में 222 मरीज, धनबाद में 130 मरीज, खूंटी में 206 मरीज मिले हैं.


31,66,135 लोगों को दी गई वैक्सीन

सोमवार को 19,126 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 31,66,135 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 26,61,955 लोगों को पहला डोज और 5,04,180 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

Last Updated : May 4, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.