ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस ने कहा- अनियंत्रित महंगाई और वित्तीय कुप्रबंधन से गुजर रहा देश, बीजेपी ने महंगाई को भी बना दिया इवेंट - रांची न्यूज

झारखंड कांग्रेस ने कहा अनियंत्रित महंगाई के लिए केंद्र सरकार दोषी है. बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि देश की जनता महंगाई से जूझ रही है. लेकिन बीजेपी के नेता स्थापना दिवस में मशगूल हैं.

Jharkhand Congress
झारखंड कांग्रेस ने कहा अनियंत्रित महंगाई और वित्तीय कुप्रबंधन से गुजर रहा देश
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:05 PM IST

रांचीः बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. बीजेपी के स्थापना दिवस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई अनियंत्रित तरीके से बढ़ रही है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कहते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई को भी इवेंट बना दिया है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना, कहा- बढ़ती कीमतों से जनता परेशान

आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में देश के ऊपर 1,24,407.20 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से भारत की जनता महंगाई से परेशान है. प्रत्येक परिवार का बजट बिगड़ गया है और बीजेपी महंगाई को नियंत्रित करने के बदले स्थापना दिवस मनाने में मशगूल है.


कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 62 करोड़ किसानों को टैक्स के बोझ से लाद दिया है. उन्होंने कहा कि 50 किलोग्राम डीएपी के पैकेट की किमत 150 रुपये बढ़कर 1200 से 1350 रुपये कर दिया गया है. पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाकर प्रत्येक दिन दैनिक गुड मॉर्निंग गिफ्ट मोदी सरकार दे रही है. पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल का मूल्य बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन में 9.20 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि आयुध कारखानों, भारत पेट्रोलियम, एलआइसी, रेलवे, हवाई अड्डा, पोर्ट, बैंक को स्थापित किया गया, ताकि देश की जनता लाभान्वित हो सके. लेकिन आज मोदी सरकार कहीं लीज के नाम पर तो कहीं निगमीकरण के नाम पर निजी हाथों में सौंप रही है. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है और इस मुद्दे पर जन-जन तक कांग्रेस जाएगी. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस गुरुवार को राजभवन के समक्ष महाधरना देगी.

रांचीः बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. बीजेपी के स्थापना दिवस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई अनियंत्रित तरीके से बढ़ रही है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कहते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई को भी इवेंट बना दिया है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना, कहा- बढ़ती कीमतों से जनता परेशान

आर्थिक कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में देश के ऊपर 1,24,407.20 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से भारत की जनता महंगाई से परेशान है. प्रत्येक परिवार का बजट बिगड़ गया है और बीजेपी महंगाई को नियंत्रित करने के बदले स्थापना दिवस मनाने में मशगूल है.


कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 62 करोड़ किसानों को टैक्स के बोझ से लाद दिया है. उन्होंने कहा कि 50 किलोग्राम डीएपी के पैकेट की किमत 150 रुपये बढ़कर 1200 से 1350 रुपये कर दिया गया है. पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाकर प्रत्येक दिन दैनिक गुड मॉर्निंग गिफ्ट मोदी सरकार दे रही है. पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल का मूल्य बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन में 9.20 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि आयुध कारखानों, भारत पेट्रोलियम, एलआइसी, रेलवे, हवाई अड्डा, पोर्ट, बैंक को स्थापित किया गया, ताकि देश की जनता लाभान्वित हो सके. लेकिन आज मोदी सरकार कहीं लीज के नाम पर तो कहीं निगमीकरण के नाम पर निजी हाथों में सौंप रही है. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है और इस मुद्दे पर जन-जन तक कांग्रेस जाएगी. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ झारखंड कांग्रेस गुरुवार को राजभवन के समक्ष महाधरना देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.