ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, कैश कांड में फंसे तीनों विधायक को शो कॉज का जवाब देने को कहा

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 7:21 PM IST

पश्चिम बंगाल में झारखंंड कांग्रेस के तीन विधायक कैश कांड में फंस गए थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. अब प्रदेश कांग्रेस के नवगठित अनुशासन समिति ने तीनों विधायकों से अविलंब शो कॉज का जवाब देने को कहा गया है.

Jharkhand Congress Disciplinary Committee
Jharkhand Congress Disciplinary Committee

रांची: कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक पर कार्रवाई तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस के नवगठित अनुशासन समिति ( Jharkhand Congress Disciplinary Committee) की हुई बैठक में तीनों विधायक को अविलंब कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए शो कॉज का जवाब देने को कहा गया है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, विक्सल कोनगाड़ी को पार्टी से निलंबित करने के फैसले को भी सभी ठहराया गया है.

ये भी पढ़ें: अपने माननीयों की कार्यकलापों से दुखी हैं कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा- दर्द भरा है वर्तमान समय


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवगठित अनुशासन समिति ने कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को अविलंब कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गये शो कॉज नोटिस का जवाब देने को कहा है. कांग्रेस भवन में मंगलवार को अनुशासन समिति की पहली बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जो डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोनगाड़ी को पार्टी से निलंबित करने का जो फैसला किया था वह सही था. निलंबित विधायक को पहले भी कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है. इसलिए वे अविलंब अपना स्पष्टीकरण ईमेल, वाट्सएप्प, कुरियर के द्वारा भेज सकते हैं. विधायकों के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई पर अनुशासन समिति विचार करेगी.

अमूल्य नीरज खलखो, कॉर्डिनेटर, कांग्रेस अनुशासन समिति


प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति की पहली बैठक अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के प्रति समिति के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुशासन समिति के गठन की सूचना आधिकारिक रूप से सभी जिलाध्यक्ष, विधायकगण, सांसद को भी दे दी जाए. बैठक की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अनुशासन समिति पूरी तरह से कांग्रेस संविधानों के प्रावधानों के अनुरूप निष्पक्ष रूप से अनुशासनहीनता के मामले का निपटारा करेगी.

रांची: कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायक पर कार्रवाई तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस के नवगठित अनुशासन समिति ( Jharkhand Congress Disciplinary Committee) की हुई बैठक में तीनों विधायक को अविलंब कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए शो कॉज का जवाब देने को कहा गया है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, विक्सल कोनगाड़ी को पार्टी से निलंबित करने के फैसले को भी सभी ठहराया गया है.

ये भी पढ़ें: अपने माननीयों की कार्यकलापों से दुखी हैं कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा- दर्द भरा है वर्तमान समय


झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवगठित अनुशासन समिति ने कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों को अविलंब कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गये शो कॉज नोटिस का जवाब देने को कहा है. कांग्रेस भवन में मंगलवार को अनुशासन समिति की पहली बैठक हुई. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जो डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और विक्सल कोनगाड़ी को पार्टी से निलंबित करने का जो फैसला किया था वह सही था. निलंबित विधायक को पहले भी कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है. इसलिए वे अविलंब अपना स्पष्टीकरण ईमेल, वाट्सएप्प, कुरियर के द्वारा भेज सकते हैं. विधायकों के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई पर अनुशासन समिति विचार करेगी.

अमूल्य नीरज खलखो, कॉर्डिनेटर, कांग्रेस अनुशासन समिति


प्रदेश कांग्रेस के अनुशासन समिति की पहली बैठक अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के प्रति समिति के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुशासन समिति के गठन की सूचना आधिकारिक रूप से सभी जिलाध्यक्ष, विधायकगण, सांसद को भी दे दी जाए. बैठक की जानकारी देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि अनुशासन समिति पूरी तरह से कांग्रेस संविधानों के प्रावधानों के अनुरूप निष्पक्ष रूप से अनुशासनहीनता के मामले का निपटारा करेगी.

Last Updated : Aug 23, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.