रांची: झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल सुर्खियों में हैं. उनके और करीबियों के झारखंड, बिहार, दिल्ली समेत तमाम ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है. रुपयों का अंबार जब्त हुआ है, जिसे गिनने के लिए ईडी को बीस मशीनें लगानी पड़ी. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दोपहर 12.45 बजे ट्वीट कर बताया था कि अबतक 17 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं. पड़ताल की जा रही है कि उनके पास इतने पैसे आए कहां से आए.
ये भी पढ़ें: ईडी की छापेमारी में धनकुबेर निकलीं IAS पूजा सिंघल, करोड़ों रुपए गिनने के लिए मंगाई गईं मशीनें
झारखंड में ईडी की रेड के बारे में चर्चा है कि खूंटी में हुए 18.6 करोड़ के मनरेगा घोटाला मामले में कार्रवाई हुई है. तब पूजा सिंघल वहां की डीसी हुआ करती थीं. इस मामले में 16 प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दो मामलो में तब के विजिलेंस ने क्लीन चिट दे दिया था, बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर ईडी की तरफ से शपथ पत्र दायर हुआ था. इसके अलावा चतरा में उपायुक्त रहते उनपर मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. फिर पलामू में उपायुक्त रहते एक निजी कंपनी को वनभूमि ट्रांसफर करने का आरोप लगा था.
सत्ता की करीबी रही हैं पूजा सिंघल: IAS पूजा सिंघल का विवादों से गजब का नाता रहा है. इसके बावजूद हर सरकार में इनकी पैठ रही है. वर्तमान हेमंत सरकार में उद्योग और खान सचिव हैं. इसके अलावा झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की चेयरमैन भी हैं. इन्हीं के मार्गदर्शन में हेमंत सरकार ने नई उद्योग नीति बनवाई. ब्यूरोक्रेसी में पूजा सिंघल को सत्ता की पारखी की संज्ञा दी जाती है. यही वजह है कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार में भी इनके पास बड़ा पोर्टफोलियो रहा. इन्होंने कृषि सचिव रहते किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपए देने की योजना लांच कराई थी. हालांकि 2019 के चुनाव में रघुवर दास की हार हुई तो इन्हें हेमंत सरकार के करीब आने में महज कुछ महीने लगे.
पूजा सिंघल की पहली शादी आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी. फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया में इनकी मुलाकात अभिषेक झा से हुई. ऑस्ट्रेलिया में ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए. बाद में यह रिश्ता शादी में तब्दील हो गया. कुछ वर्ष पूर्व अभिषेक झा ने रिम्स अस्पताल के बगल में पल्स नाम से डायग्नोस्टिक सेंटर खोला. यह धंधा चल पड़ा, इसके बाद उन्होंने बरियातू में सुपरस्पेशियलिटी सुविधायुक्त पल्स हॉस्पिटल खोल दिया, लेकिन जिस जमीन पर यह अस्पताल बना, वह भी विवादों में रहा. कहा जाता है कि अस्पताल की जमीन का कुछ हिस्सा भुईहरी जमीन के तौर पर है. इसको लेकर विवाद भी हुआ लेकिन सत्ता की ताकत से उन्होंने इसको भी मैनेज कर लिया.