ETV Bharat / city

काश! छत्तीसगढ़ जाने के बजाय मुख्यमंत्री 36 कदम चलकर मोरहाबादी जाते तो अच्छा होता- बीजेपी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) का आगाज हो गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी ने भी सीएम पर पलटवार किया है.

ETV Bharat
वार पलटवार
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:30 PM IST

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का 28 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरूआत हो गया है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी शुरुआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री के बयान पर झारखंड बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ जाना मुख्यमंत्री को पसंद है. लेकिन अपने आवास से 36 कदम चलकर मोरहाबादी जाना उचित नहीं समझते.

इसे भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

झारखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन का गुरुवार को 30 दिन होनेवाला है. दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली और छठ का भी पर्व आ रहा है. लेकिन ना तो मुख्यमंत्री को इसकी चिंता है और ना ही उनके किसी मंत्री को. खुले आसमान के नीचे दूधमुंहे बच्चों के साथ आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों की ये सुध नहीं लेना चाहते. लेकिन छत्तीसगढ़ जाना ये बेहद ही उचित समझते हैं. छत्तीसगढ़ में झारखंड की स्थिति के बारे में भी वहां की जनता को बताएं कि कैसा शासन प्रशासन यहां काम कर रहा है.

बीजेपी का सीएम हेमंत पर निधाना



छत्तीसगढ़ में हो रहा है राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का छत्तीसगढ़ के रायपुर में आगाज हो गया है. रायपुर में आयोजित इस महोत्सव में 7 देशों के नर्तक भाग ले रहे हैं. इसके अलावा 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल इसमें अपनी नृत्य कला पेश करेंगे. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: जंगल ही आदिवासियों का धन, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बोले सीएम हेमंत सोरेन


बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत


रायपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने आयोजन को लेकर जहां छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां विपक्ष में है, वहां सरकार का सहयोग करने के बजाय सरकार के काम में अड़चन डालती है और षड्यंत्र रचती है. उन्होंने महंगाई और नक्सलवाद के मुद्दे पर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा.

रांची: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का 28 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरूआत हो गया है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसकी शुरुआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री के बयान पर झारखंड बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ जाना मुख्यमंत्री को पसंद है. लेकिन अपने आवास से 36 कदम चलकर मोरहाबादी जाना उचित नहीं समझते.

इसे भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 का आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

झारखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन का गुरुवार को 30 दिन होनेवाला है. दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली और छठ का भी पर्व आ रहा है. लेकिन ना तो मुख्यमंत्री को इसकी चिंता है और ना ही उनके किसी मंत्री को. खुले आसमान के नीचे दूधमुंहे बच्चों के साथ आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों की ये सुध नहीं लेना चाहते. लेकिन छत्तीसगढ़ जाना ये बेहद ही उचित समझते हैं. छत्तीसगढ़ में झारखंड की स्थिति के बारे में भी वहां की जनता को बताएं कि कैसा शासन प्रशासन यहां काम कर रहा है.

बीजेपी का सीएम हेमंत पर निधाना



छत्तीसगढ़ में हो रहा है राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का छत्तीसगढ़ के रायपुर में आगाज हो गया है. रायपुर में आयोजित इस महोत्सव में 7 देशों के नर्तक भाग ले रहे हैं. इसके अलावा 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल इसमें अपनी नृत्य कला पेश करेंगे. इन नर्तक दलों में लगभग 1,000 कलाकार हैं. जिनमें 63 विदेशी कलाकार भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: जंगल ही आदिवासियों का धन, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बोले सीएम हेमंत सोरेन


बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत


रायपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने आयोजन को लेकर जहां छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहां विपक्ष में है, वहां सरकार का सहयोग करने के बजाय सरकार के काम में अड़चन डालती है और षड्यंत्र रचती है. उन्होंने महंगाई और नक्सलवाद के मुद्दे पर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.