ETV Bharat / city

Language Dispute in Jharkhand: भाषा विवाद को लेकर झारखंड बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रांची में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात - झारखंड न्यूज

भाषा विवाद को लेकर आज झारखंड बंद बुलाया गया है. यह बंद अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका मंच ने बुलाया है. बंद को लेकर पुलिस अलर्ट है. रांची में 4 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

Language Dispute in Jharkhand
Language Dispute in Jharkhand
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Mar 6, 2022, 12:28 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, मैथिली अंगिका मंच के द्वारा आज झारखंड बंद बुलाया गया है. बंद को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. बंद से निपटने को लेकर शनिवार देर रात रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें बंद को लेकर जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः भाषा विवाद और स्थानीय नीति की मांग को लेकर मशाल जुलूस, मगही-भोजपुरी मंच का झारखंड बंद कल

चार हजार बल तैनातः बंद समर्थकों से निपटने के लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बंद को लेकर जिले में चार हजार फोर्स की तैनाती की गई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस संबंध सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि सरकारी व निजी चीजों को क्षतिग्रस्त करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लें. चाहे वह किसी भी दल या पार्टी के हो. एसएसपी में शनिवार की रात थानेदारों को ब्रीफिंग भी की. इस दौरान निर्देश दिया कि डीएसपी और थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही गश्त लगाएं. कोई भी व्यक्ति अगर सड़क जाम करता है तो उसके साथ सख्ती बरतें.

बंद समर्थको से निपटने के लिए झारखंड पुलिस, सैफ, जैप के अलावा अन्य बलों को लगाया गया है. सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि विधि-व्यवस्था संबंधित कोई परेशानी सामने नहीं आए. भारी संख्या में दंडाधिकारियों को भी जिले में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. हर थाना क्षेत्र और संवेदनशील जगहों पर क्यूआरटी भी तैनात होगी. बंद के दौरान उत्पात मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. उत्पात मचाने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस सीधे प्राथमिकी दर्ज करेगी.

सीसीटीवी से होगी निगरानीः सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी. कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिन इलाकों में प्रदर्शनकारी सड़क जाम करेंगे, वहां पर अतिरिक्त फोर्स भेजा जाएगा. वहीं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.


बंद समर्थकों की होगी वीडियोग्राफीः बंद के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि बंद बुलाने वालों की एक-एक हरकत कैमरे में कैद हो सके. वहीं बंद करने वालों से कहा गया है कि वे बंदी के दौरान किसी भी तरह के घातक हथियार लेकर निकले. अगर ऐसे घातक हथियार लेकर बंद कराने वाले नजर आएं तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई करे. वहीं अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है. पीसीआर, टाइगर पुलिस, थानों की गश्ती दल भी बंद के दौरान अलर्ट रहेंगे. सभी डीएसपी, थाने के दल और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है. हर इलाके में मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे.

रांचीः अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, मैथिली अंगिका मंच के द्वारा आज झारखंड बंद बुलाया गया है. बंद को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. बंद से निपटने को लेकर शनिवार देर रात रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें बंद को लेकर जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः भाषा विवाद और स्थानीय नीति की मांग को लेकर मशाल जुलूस, मगही-भोजपुरी मंच का झारखंड बंद कल

चार हजार बल तैनातः बंद समर्थकों से निपटने के लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बंद को लेकर जिले में चार हजार फोर्स की तैनाती की गई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस संबंध सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि सरकारी व निजी चीजों को क्षतिग्रस्त करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लें. चाहे वह किसी भी दल या पार्टी के हो. एसएसपी में शनिवार की रात थानेदारों को ब्रीफिंग भी की. इस दौरान निर्देश दिया कि डीएसपी और थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सुबह से ही गश्त लगाएं. कोई भी व्यक्ति अगर सड़क जाम करता है तो उसके साथ सख्ती बरतें.

बंद समर्थको से निपटने के लिए झारखंड पुलिस, सैफ, जैप के अलावा अन्य बलों को लगाया गया है. सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि विधि-व्यवस्था संबंधित कोई परेशानी सामने नहीं आए. भारी संख्या में दंडाधिकारियों को भी जिले में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. हर थाना क्षेत्र और संवेदनशील जगहों पर क्यूआरटी भी तैनात होगी. बंद के दौरान उत्पात मचाने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. उत्पात मचाने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस सीधे प्राथमिकी दर्ज करेगी.

सीसीटीवी से होगी निगरानीः सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी. कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जिन इलाकों में प्रदर्शनकारी सड़क जाम करेंगे, वहां पर अतिरिक्त फोर्स भेजा जाएगा. वहीं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.


बंद समर्थकों की होगी वीडियोग्राफीः बंद के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि बंद बुलाने वालों की एक-एक हरकत कैमरे में कैद हो सके. वहीं बंद करने वालों से कहा गया है कि वे बंदी के दौरान किसी भी तरह के घातक हथियार लेकर निकले. अगर ऐसे घातक हथियार लेकर बंद कराने वाले नजर आएं तो प्रशासन उन पर सख्त कार्रवाई करे. वहीं अग्निशमन विभाग को भी अलर्ट किया गया है. पीसीआर, टाइगर पुलिस, थानों की गश्ती दल भी बंद के दौरान अलर्ट रहेंगे. सभी डीएसपी, थाने के दल और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है. हर इलाके में मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे.

Last Updated : Mar 6, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.