रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 की तारिखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने 31.3 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें हासिल की थीं. आजसू ने 3.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें जीतीं थीं. जबकि जेएमएम ने 20.4 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें, कांग्रेस ने 10.5 फीसदी वोट के साथ 7 सीटें और जेवीएम ने 10 फीसदी वोट के साथ 8 सीटें जीती थीं. हालांकि चुनाव के बाद जेवीएम के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 6 सीटें अन्य को मिली थी. सूबे में भाजपा और आजसू को 42 सीटें हासिल हुईं. दोनों दलों ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: 30 नवंबर से 5 चरणों में होगी वोटिंग, 23 दिसंबर को मतगणना
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 2 करोड़ 8 लाख 52 हजार 808 योग्य मतदाता थे, जिनमें से 66.42 प्रतिशत यानि 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार 366 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कुल 1 हजार 136 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें 977 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई. झारखंड में 2014 विधानसभा चुनाव में 66.6 फीसदी वोटिंग हुई थी