रांची: नेपाल हाउस में बने श्रम विभाग के कंट्रोल रूम का निरीक्षण राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों के कॉल को भी अटेंड किया और हर संभव सहयोग देने की बात कही है. लॉकडाउन में फसें मजदूरों की सहायता के लिए अप्रैल महीने से झारखंड सरकार के सचिवालय नेपाल हाउस में श्रम नियोजन विभाग का कंट्रोल रूम काम कर रहा है. गुरुवार को इस कंट्रोल रूम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ओर कृषि मंत्री बादल पहुंचे. उन्होंने कंट्रोल रूम की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों से बात करते हुए उनका हाल जाना.
अब तक इस कंट्रोल रूम से 10 लाख से ज्यादा मजदूरों ने संपर्क साधा है. वहीं, राज्य के कृषि मंत्री ने कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे कर्मियों से भी जाना कि वह कैसे मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने इस दौरान कहा कि 24 घंटे चल रहे इस कंट्रोल रूम में कार्य कर रहे कर्मियों का योगदान भी काफी अहम है. कृषि मंत्री बादल ने इस मौके पर कहा कि दोनों विभाग मिलकर बाहर से आ रहे मजदूरों का भविष्य संवारेंगे. अबुआ दिशुम अबुआ राज का सपना साकार करेंगे.