रांची: मौसम विभाग के अनुसार 01 मई से झारखंड के मौसम में बदलाव (weather change in jharkhand) होने की संभावना जताई है. राज्य के उत्तर पूर्वी दक्षिण और मध्य भाग में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान 2 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather Updates: झारखंड में बारिश के कारण मिल सकती है गर्मी से राहत, जानिए कब होगी बारिश
गिरिडीह में हुई सबसे अधिक बारिश: गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिले के कुछ भागों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश संभावना है. राज्य में कुछ हिस्सों में गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के मध्य दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 28.5 मिमी गिरिडीह में दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिण भाग के कुछ इलाकों में हिट वेव की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक तापमान 46.0 डिग्री डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज किया गया.
रांची में अधिकतम तापमान 40.2, जमशेदपुर में 39.0, डाल्टनगंज में 46.0, बोकारो में 37.2, चाईबासा में 42.8 और देवघर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 22.9, जमशेदपुर में 24.0, डाल्टनगंज में 27.8, बोकारो में 22.1, चाईबासा में 26.0 और देवघर में 21.9 रिकॉर्ड किया गया है