ETV Bharat / city

दो बच्चे की अम्मा को मिस्ड कॉल से हुआ लव, भागकर कर ली 19 साल के लड़के से शादी - love on miss call

जहानाबाद में प्रेम-मोहब्बत की एक अनोखी कहानी प्रकाश में आया है. मिस कॉल पर 30 साल की शादी-शुदा महिला का 19 साल के लड़के का दिल आ (Love On Miss Call) गया. महिला बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को छोड़कर घर से निकल गये. पढ़ें पूरी खबर..

Love Affairs In Jehanabad
Love Affairs In Jehanabad
author img

By

Published : May 22, 2022, 9:55 PM IST

जहानाबादः लोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे सब कुछ भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला जहानाबाद शहर में देखने को मिल रहा है. जहां 30 वर्ष महिला और दो बच्चे की मां को 19 वर्ष के एक युवक से मिस्ड कॉल पर प्यार हो गया. इसके बाद महिला उस लड़के के साथ पति, बच्चे और परिवार को छोड़कर घर से निकल (Love Affairs With Young Boy And Married woman ) गयी. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पुलिस हिरासत में हैं.

मिस कॉल पर प्यारः बताया जाता है कि उटा मोहल्ले निवासी रंजीत सिंह की शादी प्रिया कुमारी नामक लड़की से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन जी रहे थे. दो बच्चे भी हैं. वहीं 2 वर्ष पूर्व प्रिया कुमारी के मोबाइल से सुजीत कुमार नाम के एक लड़के के मोबाइल पर मिस्ड कॉल गया. मिस्ड कॉल के बाद दोनों के बीच प्रेम का सिलसिला जारी रहा.

देखें वीडियो

ससुराल वालों को नहीं लगी भनकः शहर के अरवल मोड के समीप किराए के मकान में रहने वाला सुजीत कुमार से लड़का एवं लड़की से बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया. दोनों के बीच प्यार का पैगाम बढ़ता चला गया. फोन पर बातों के बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला कायम हो गया. लेकिन लड़की के ससुराल वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खाकर जहानाबाद शहर छोड़ दिया.

पति पहुंचा थानाः जैसे ही प्रिया ससुराल छोड़कर भागी घर में कोहराम मच गया. पत्नी के भागने के बाद पति ने एक लिखित शिकायत नगर थाने में दिया. आवेदन में सुजीत कुमार और उसके परिजन पर पत्नी को लेकर भागने का आरोप लगाया गया. मामले में पुलिस दबिश के कारण दोनों नगर थाना में आ पहुंचे.

"लगभग 1 महीने तक वहीं रहे. इसके बाद मुंबई आ गये और वहां एक कमरा लेकर दोनों रहने लगे. जब पैसा खत्म हो गया तो पेंट के कंपनी में हम साथ में काम करने लगे. जब मुझे अपने परिवार से बात हुई तो परिवार ने कहा कि अपने घर चले आओ. पुलिस को सफाई देने के बाद चले जाना. इसके बाद हम दोनों नगर थाना पहुंच गए. हम दोनें के परिजन थाना पहुंचे. लड़की के ससुराल वाले उसको समझा-बुझाकर ससुराल ले जाना चाहते हैं, लेकिन वे हमारे साथ रहना चाहती है."- सुजीत कुमार, प्रेमी

लड़की ने क्या कहाः लड़की ने कहा कि हम दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खा रखी है और एक मंदिर में हमने शादी भी रचा लिया है. इसलिए हम ससुराल नहीं जाएंगे. लड़का-लड़की का कहना है कि हम लोग दोनों एक साथ ही रहेंगे. पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई, शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जहानाबादः लोगों ने सही कहा है प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं. इसमें डूबे लोग न तो उम्र देखते हैं, न ही उन्हें कानून का डर लगता है. न ही अपने मासूम बच्चों का भविष्य दिखता है. वे सब कुछ भूल कर अपने प्यार के साथ जीने के लिए निकल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला जहानाबाद शहर में देखने को मिल रहा है. जहां 30 वर्ष महिला और दो बच्चे की मां को 19 वर्ष के एक युवक से मिस्ड कॉल पर प्यार हो गया. इसके बाद महिला उस लड़के के साथ पति, बच्चे और परिवार को छोड़कर घर से निकल (Love Affairs With Young Boy And Married woman ) गयी. मामला दर्ज होने के बाद दोनों पुलिस हिरासत में हैं.

मिस कॉल पर प्यारः बताया जाता है कि उटा मोहल्ले निवासी रंजीत सिंह की शादी प्रिया कुमारी नामक लड़की से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन जी रहे थे. दो बच्चे भी हैं. वहीं 2 वर्ष पूर्व प्रिया कुमारी के मोबाइल से सुजीत कुमार नाम के एक लड़के के मोबाइल पर मिस्ड कॉल गया. मिस्ड कॉल के बाद दोनों के बीच प्रेम का सिलसिला जारी रहा.

देखें वीडियो

ससुराल वालों को नहीं लगी भनकः शहर के अरवल मोड के समीप किराए के मकान में रहने वाला सुजीत कुमार से लड़का एवं लड़की से बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया. दोनों के बीच प्यार का पैगाम बढ़ता चला गया. फोन पर बातों के बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला कायम हो गया. लेकिन लड़की के ससुराल वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खाकर जहानाबाद शहर छोड़ दिया.

पति पहुंचा थानाः जैसे ही प्रिया ससुराल छोड़कर भागी घर में कोहराम मच गया. पत्नी के भागने के बाद पति ने एक लिखित शिकायत नगर थाने में दिया. आवेदन में सुजीत कुमार और उसके परिजन पर पत्नी को लेकर भागने का आरोप लगाया गया. मामले में पुलिस दबिश के कारण दोनों नगर थाना में आ पहुंचे.

"लगभग 1 महीने तक वहीं रहे. इसके बाद मुंबई आ गये और वहां एक कमरा लेकर दोनों रहने लगे. जब पैसा खत्म हो गया तो पेंट के कंपनी में हम साथ में काम करने लगे. जब मुझे अपने परिवार से बात हुई तो परिवार ने कहा कि अपने घर चले आओ. पुलिस को सफाई देने के बाद चले जाना. इसके बाद हम दोनों नगर थाना पहुंच गए. हम दोनें के परिजन थाना पहुंचे. लड़की के ससुराल वाले उसको समझा-बुझाकर ससुराल ले जाना चाहते हैं, लेकिन वे हमारे साथ रहना चाहती है."- सुजीत कुमार, प्रेमी

लड़की ने क्या कहाः लड़की ने कहा कि हम दोनों ने एक साथ मरने जीने की कसम खा रखी है और एक मंदिर में हमने शादी भी रचा लिया है. इसलिए हम ससुराल नहीं जाएंगे. लड़का-लड़की का कहना है कि हम लोग दोनों एक साथ ही रहेंगे. पुलिस लड़के को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई, शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.