रांचीः आइआइटी संस्थानों में दाखिले के लिए रविवार को जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित हुई. इसमें लगभग 90 फीसदी परीक्षार्थी इामिल हुए. छात्रों का कहना है कि दूसरे सत्र का पेपर कठिन था, जबकि पहली पाली की परीक्षा का पेपर ठीक था. राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित इस परीक्षा का पहला सत्र का पेपर 198 अंकों का और 3 घंटों का था. इसमें 54 सवाल पूछे गए थे. इसमें अधिकांश सवाल फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ के थे. दूसरा पेपर 198 अंको का निर्धारित किया गया था.
ये भी पढ़ें-पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक
दो घंटे पहले पहुंचने लगे थे परीक्षार्थी
जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना था. सुबह 7:00 बजे से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के बाहर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे थे. केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते हुए प्रवेश दिया गया. हालांकि, कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों के पास मास्क नहीं रहने पर उन्हें अलग से मास्क मुहैया कराया गया. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी हुई. इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया. ऑनलाइन परीक्षा व्यवस्था के साथ ही परीक्षार्थियों पर निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए.
सेंटरों पर हैंग किया कंप्यूटर
परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों की माने तो परीक्षा के दौरान कई बार कंप्यूटर हैंग करने लगा था. इसके कारण उन्हें एकाग्रता बनाने में परेशानी हुई. यहां तक कि कुछ छात्रों ने कहा इससे टाइम मैनेजमेंट में दिक्कतें हुई. इस दौरान छात्रों ने बताया कि वे समय पर कुछ प्रश्नों के जवाब नहीं दे पाए. यह परेशानी सिर्फ एक सेंटर पर नहीं थी, बल्कि अन्य सेंटरों का भी कमोबेश यही आलम था.