रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके में तैनात पीसीआर 5 जवानों ने एक दुकानदार को चेकिंग के दौरान जेल भेजने की धमकी देकर पैसे ठगने के मामले में कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी ने दोषी पाए गए जवान मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
सीसीआर डीएसपी के जांच के बाद हुई कार्रवाई
पीसीआर 5 के जवानों के वसूली करने की सूचना रांची के सीनियर एसपी को पत्र के जरिए दी गई थी. जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा सीसीआर डीएसपी को एसएसपी ने दिया था. जांच के क्रम में सीसीआर डीएसपी ने पाया कि पीसीआर 5 में तैनात जवान मनीष कुमार ही दुकानदार जितेंद्र कुमार से पैसे लिए थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस जांच रिपोर्ट रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को सौंप दी और उस पर कार्रवाई करते हुए सीनियर एसपी ने जवान मनीष कुमार को निलंबित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची के हरमू के रहने वाले दुकान संचालक जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने रांची के सीनियर एसपी को भेजे गए अपने पत्र में यह लिखा था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान कई दिनों से बंद थी. सड़क पर दुकान होने की वजह से उस में चोरी का डर बना हुआ था. इसी वजह से वह अपने दुकान में रखे समान को लेकर घर जा रहे थे. उन सामानों में सिगरेट भी था. इसी दौरान सड़क पर गश्त कर रहे पीसीआर पांच के जवानों ने उन्हें रोक लिया. जिसमें से एक जवान ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो उन्हें सिगरेट रखने के जुर्म में जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रांची: हिंदपीढ़ी में एंबुलेंस पर हमला मामले में 4 गिरफ्तार
पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी
वहीं, डर की वजह से जितेंद्र कुमार ने पीसीआर जवान मनीष को 4 हजार रुपए दे दिए. हालांकि, उनसे 10 हजार की डिमांड की गई थी. लेकिन काफी मान मनोवल के बाद उन्हें 4, 000 लेकर छोड़ा गया. इस घटना से आहत जितेंद्र ने रांची के सीनियर एसपी को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी.