रांची: झारखंड सहित पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर सोमवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (Jansankhya Samadhan Foundation) नामक संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला. लगभग एक घंटे की मुलाकात के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए संस्था के लोगों ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों जरूरी है इसपर बात की.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा अभियान, जनसंख्या नियंत्रण के लिए कर रहे जागरूक
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश संयोजक सुचिता सिंह ने बताया कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है और इसको लेकर कानून बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और असम में हेमंत विश्वा की सरकार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाया है उसी प्रकार सभी राज्यों में सख्त कानून बनाया जाए. इसी को लेकर संस्था के लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें- भारत में जल्द लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मांग
जनसंख्या नियंत्रण कानून पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं कई सरकार इसका समर्थन कर रही है तो कई राज्यों की सरकार एवं राजनीतिक पार्टियां इस कानून का विरोध करती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.