ETV Bharat / city

JAC से 9वीं और 11वीं विद्यार्थियों को विशेष छूट, स्कूल जाकर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी विशेष गाइडलाइन के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर स्कूल आने की अनुमति दी गई है. 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित हो रही है, जो कि 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

JAC gave relief to students of 9th and 11th in jharkhand
झारखंड एकेडमिक काउंसिल
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:52 PM IST

रांची: कोरोना महामारी के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को स्कूल तक आने की अनुमति दे दी गई है. 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर अनुमति मिली है. जैक की ओर से 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित हो रही है. 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन होगा.

विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी विशेष गाइडलाइन के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर स्कूल आने की अनुमति दी गई है. बता दें कि 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित हो रही है, जो कि 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जबकि फाइन के साथ 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है. विद्यार्थियों के हित को देखते हुए झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी इजाजत दी है.

इसके साथ ही अभिभावकों से अनुमति लेने के लिए कहा गया है. अब तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑफलाइन तरीके से नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ रहा था. अब इसकी सुविधा मिलने से रजिस्ट्रेशन में तेजी आएगी और समय पर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने हेमंत सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ऑफलाइन तरीके से हो रहा कई परीक्षाओं का आयोजन

इधर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटरमीडिएट वोकेशनल मदरसा और मध्यमा की परीक्षाएं राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर ऑफलाइन तरीके से लिया जा रहा है. हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सही तरीके से किसी भी परीक्षा केंद्र पर देखने को नहीं मिल रहा है. विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा नहीं जा रहा है, जिससे कई परेशानियां सामने आ रही है.

रांची: कोरोना महामारी के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से स्कूलों में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को स्कूल तक आने की अनुमति दे दी गई है. 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर अनुमति मिली है. जैक की ओर से 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित हो रही है. 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन होगा.

विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी विशेष गाइडलाइन के तहत 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष तौर पर स्कूल आने की अनुमति दी गई है. बता दें कि 7 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संचालित हो रही है, जो कि 4 नवंबर तक बिना फाइन के रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जबकि फाइन के साथ 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है. विद्यार्थियों के हित को देखते हुए झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी इजाजत दी है.

इसके साथ ही अभिभावकों से अनुमति लेने के लिए कहा गया है. अब तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑफलाइन तरीके से नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ रहा था. अब इसकी सुविधा मिलने से रजिस्ट्रेशन में तेजी आएगी और समय पर विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने हेमंत सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

ऑफलाइन तरीके से हो रहा कई परीक्षाओं का आयोजन

इधर, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटरमीडिएट वोकेशनल मदरसा और मध्यमा की परीक्षाएं राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर ऑफलाइन तरीके से लिया जा रहा है. हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सही तरीके से किसी भी परीक्षा केंद्र पर देखने को नहीं मिल रहा है. विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा नहीं जा रहा है, जिससे कई परेशानियां सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.